नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को जबरदस्त गिरावट रही। बुधवार को नैटको फार्मा और नायका के शेयर निवेशकों की झोली भर सकते हैं। नैटको फार्मा का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 83% बढ़कर 676 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध मुनाफा 369 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान उसकी परिचालन आय सालाना आधार पर 1,031 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,371 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दो रुपये मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 1.5 रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया है।इस बीच फैशन एंड ब्यूटी रिटेलर नायका की पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Venture ने भी मंगलवार को अपना सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 66% की तेजी के साथ 13 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछले साल समान तिमाही में कंपनी को 7.8 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी 24% बढ़कर 1,875 करोड़ रुपये रहा।
किन शेयरों में रहेगा उतार-चढ़ाव
मोमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक बुधवार को एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एपीएल अपोलो ट्यूब्स और नलवा संस इन्वेस्टमेंट्स के शेयरों में तेजी आ सकती है। दूसरी ओर बंगाल एंड असम कंपनी, पॉली मेडिक्योर, केयर रेटिंग्स, Akzo Nobel India, गोपाल स्नैक्स, जेन टेक्नोलॉजीज, नियोजन केमिकल्स और बॉम्बे बुमराह ट्रेडिंग कॉरपोरेशन के शेयरों में गिरावट की आशंका है।
मंगलवार को शेयर मार्केट का हाल
शेयर बाजार में तेज गिरावट के चलते मंगलवार को निवेशकों के 5.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों, विदेशी निवेशकों की निकासी जारी रहने और एशियाई तथा यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुझान से स्थानीय बाजारों में कमजोरी आई। बीएसई सेंसेक्स 820.97 अंक या 1.03 प्रतिशत गिरकर 78,675.18 पर बंद हुआ। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5,29,525.42 करोड़ रुपये घटकर 4,37,24,562.57 करोड़ रुपये रह गया।