PNB Housing Finance Shares: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में बुधवार 13 नवंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील में कंपनी के करीब 2.5 करोड़ शेयर बिक गए, जो इसकी करीब 9.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। माना जा रहा है कि इन शेयरों को क्वालिटी इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स ने बेचा है। यह ब्लॉक डील 943 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई और डील की कुल वैल्यू करीब 2,300 करोड़ रही।
इस ब्लॉक डील के बाद PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में गिरावट आई और शुरुआती कारोबार में शेयर 7 प्रतिशत लुढ़ककर 908.15 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। आज शेयर में ब्लॉक डील के कारण काउंटर में ट्रेडिंग वॉल्यूम भी बढ़ गया और सुबह 9.30 बजे तक तीन करोड़ शेयरों का कारोबार हो चुका था। यह पिछले एक महीने के डेली औसत 16 लाख शेयरों से कहीं अधिक है।
मनीकंट्रोल इस डील में सभी पक्षों की तुरंत पहचान नहीं कर सका। हालांकि हमारे सहयोगी CNBC-TV18 ने एक रिपोर्ट में बताया कि क्वालिटी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स हाउसिंग, PNB हाउसिंग फाइनेंस की करीब 9.43 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की सोच रही थी। उसकी योजना इस बिक्री से करीब 2,301.28 करोड़ रुपये जुटाने की थी।
रिपोर्ट में कहा गया था कि यह ब्लॉक डील 60 दिनों के लॉक इन पीरियड के साथ आएगा। यानी इस डील के बाद अगले 60 दिनों तक क्वालिटी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स कंपनी के और शेयर नहीं बेच सकती है। PNB हाउसिंग फाइनेंस के हालिया शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, क्वालिटी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स के पास कंपनी की 19.87 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
PNB हाउसिंग फाइनेंस का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 470 करोड़ रुपये था। वहीं इसके एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखा गया और ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) रेशियो बेहतर होकर 1.24 फीसदी रहा, जो इसकी ठीक पिछली तिमाही में 1.35 फीसदी और पिछले साल इसी तिमाही में 1.78 फीसदी रहा था।
कंपनी का नॉन इंटरेस्ट इनकम (NII) भी सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 1.2 फीसदी बढ़कर 669 करोड़ रुपये रहा। वहीं नेट इंटरेस्ट मार्जिन बेहतर होकर 3.68 फीसदी रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 3.95 फीसदी था।