Multibagger Share: 50 साल पुरानी एक कंपनी के शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। शेयर पिछले एक साल में 125 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है। वहीं 4 साल के अंदर 1700 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न मिला है। यह शेयर है नवा लिमिटेड। यह एक डायवर्सिफाइड ग्लोबल कंपनी है, जो मेटल्स, एनर्जी, माइनिंग, एग्रीबिजनेसेज और हेल्थकेयर जैसे उभरते बिजनेसेज में है। 50 साल पुरानी इस कंपनी की मौजूदगी एशिया और अफ्रीका में है। यह फेरोएलॉय मैन्युफैक्चरिंग, एनर्जी, माइनिंग, एग्रीबिजनेस और O&M सर्विसेज में अग्रणी है।
बीएसई के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 14000 करोड़ रुपये के करीब है। वहीं एक सप्ताह में शेयर 11 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 48.85 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
4 साल में 1 लाख के बने 18 लाख
बीएसई के डेटा के मुताबिक, नवा लिमिटेड के शेयर की कीमत 12 नवंबर 2020 को 49.75 रुपये थी। 12 नवंबर 2024 को शेयर 928.70 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह 4 साल में शेयर ने 1766.73 प्रतिशत का रिटर्न दिया। अगर किसी ने 4 साल पहले शेयर में 50000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी, तो उसका निवेश 9 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 1 लाख रुपये का निवेश 18 लाख रुपये से ज्यादा और 2 लाख रुपये का निवेश 37 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा।
नवा लिमिटेड के शेयर में 13 नवंबर को गिरावट है। बीएसई पर शेयर 4 प्रतिशत टूटकर 891 रुपये पर बंद हुआ है। शेयर ने 18 सितंबर 2024 को 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 1,346.70 रुपये क्रिएट किया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 374.55 रुपये 30 सितंबर 2023 को देखा गया।
14 नवंबर को सामने आएंगे Q2 के नतीजे
नवा लिमिटेड जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे 14 नवंबर 2024 को जारी करेगी। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट करने का भी प्लान बनाया है। इस पर 14 नवंबर को बोर्ड की मीटिंग में विचार किया जाएगा। बीएसई के डेटा के मुताबिक, नवा लिमिटेड का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 517.86 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 131.06 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 1,467.58 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 219 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।