Gainers & Losers: निफ्टी बैंक एक्सपायरी के दिन बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद हुए। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप में भारी बिकवाली रही। रियल्टी, मेटल, ऑटो इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। बैंकिंग, फार्मा, IT इंडेक्स गिरकर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 984.23 अंक यानी 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 77,690.95 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 324.40 अंक यानी 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 23,559.05 के स्तर पर बंद हुआ।
आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन
Ashoka Buildcon | CMP: Rs 234 per share | आज शेयर 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर अशोका बिडकॉन का कंसालिडेटेड मुनाफा 334.1% फीसदी बढ़कर 462.5 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 15.5% उछलकर 2,488.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
KNR Constructions | CMP: Rs 307 | शेयर आज 14 फीसदी की शानदार बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 310 प्रतिशत या 4 गुना बढ़कर 585 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 143 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 87 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,945 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 1,038 करोड़ रुपये था। EBITDA 275 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 870 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्जिन 2,242 bps बढ़कर 44.7 प्रतिशत हो गया।
Sula Vineyards | CMP: Rs 403 | शेयर आज लाल निशान में बंद हुआ। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी की कमजोर परफॉरमेंस। तिमाही के दौरान सुला वाइनयार्ड्स का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 37 प्रतिशत गिरावट के साथ 14.48 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले मुनाफा 23.09 करोड़ रुपये था।
Nazara Technologies | CMP: Rs 893 | आज शेयर 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसके बाद इसमें जमकर बिकवाली हुई। कमजोर तिमाही नतीजों के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने हुंडई पर ‘Buy’ की सिफारिश बरकरार रखी है, जिसका टारगेट प्राइस ₹2472 प्रति शेयर है। इसका मतलब है कि मौजूदा प्राइस के हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 42 फीसदी की तेजी की संभावना है।
NTPC | CMP: Rs 308 | मैक्वेरी ने NTPC पर भी ‘आउटपरफॉर्म’ कॉल के साथ कवरेज शुरू किया है और टारगेट प्राइस 475 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह शेयर के मौजूदा भाव से लगभग 25 प्रतिशत ज्यादा है। फर्म को एनर्जी सिक्योरिटी और ट्रांजिशन, इन दोनों थीम से फायदा मिलता है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह रेगुलेटेड कैपेक्स और रिन्यूएबल एनर्जी एक्सपोजर के एक आकर्षक मिक्स की पेशकश करती है। इसके आगामी थर्मल कैपेसिटी एडिशन का ब्राउनफील्ड नेचर, एग्जीक्यूशन में कमी के जोखिम को कम करता है। परमाणु ऊर्जा भी एक लॉन्ग टर्म ड्राइवर हो सकती है। पिछले तीन वर्षों में शेयर ने शानदार प्रदर्शन किया है। 13 नवंबर को बीएसई पर शेयर लगभग फ्लैट लेवल पर 380.85 रुपये पर बंद हुआ है।
BSE | CMP: Rs 4,488 | आज शेयर 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बीएसई का कंसालिडेटेड मुनाफा 188 फीसदी बढ़कर 346.8 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 137.3% उछलकर 746.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Nykaa | CMP: Rs 172 | आज शेयर इंट्राडे में बढ़त दिखाता नजर आया हालांकि अंत में लाल निशान में बंद हुआ।दरअसल, सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर नायका का कंसालिडेटेड मुनाफा 66.3% बढ़कर 12.97 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 24.4% उछलकर 1,874.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA भी इस दौरान 28.6% उछलकर 103.7 करोड़ रुपये और मार्जिन 0.20 फीसदी बढ़कर 5.55% पर पहुंच गया।
PNB Housing Finance | CMP: Rs 917 | सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक के मुताबिक पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की 9.43 फीसदी हिस्सेदारी ₹939.3 प्रति शेयर के भाव पर क्वालिटी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीसीसी बेच सकती है। सितंबर 2024 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से अभी इसकी 19.87% हिस्सेदारी है। आज शेयर में गिरावट देखने को मिली.
Hyundai Motor India | CMP: Rs 1,745 |आज शेयर 5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसके बाद इसमें जमकर बिकवाली हो रही है।कमजोर तिमाही नतीजों के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने हुंडई पर ‘Buy’ की सिफारिश बरकरार रखी है, जिसका टारगेट प्राइस ₹2472 प्रति शेयर है। इसका मतलब है कि मौजूदा प्राइस के हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 42 फीसदी की तेजी की संभावना है।