वहीं, BSE पर ACME Solar Holdings के शेयर 10.38% डिस्काउंट के साथ ₹259 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए।
ACME Solar Holdings की लिस्टिंग स्ट्रीट की उम्मीदों से कमजोर रही, जहां फ्लैट डेब्यू की उम्मीद जताई गई थी। IPO GMP और स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स ने पहले ही यह संकेत दिया था कि लिस्टिंग फ्लैट या इश्यू प्राइस के आस-पास हो सकती है।
ACME Solar Holdings IPO GMP
ACME Solar Holdings का IPO 13 नवंबर 2024 को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ। यह IPO 2.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। लिस्टिंग से पहले इसका आखिरी ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹-4 था, जिससे अनुमान लगाया गया था कि इस पर -1.38% का नुकसान हो सकता है।
इस IPO का इश्यू प्राइस ₹289 था, लेकिन लिस्टिंग पर इसका प्राइस ₹251 रहा, जो अलॉटमेंट प्राइस से 13.15% कम है। ग्रे मार्केट में इसका लिस्टिंग प्राइस ₹285 का अनुमान था, लेकिन यह उससे भी नीचे लिस्ट हुआ, जिसे निगेटिव लिस्टिंग माना जा रहा है।
जुटाए गए पैसों का क्या करेगी कंपनी?
ACME Solar Holdings IPO से जुटाए गए फंड का मुख्य उद्देश्य कंपनी के कर्ज का भुगतान करना है। नए इश्यू से मिले 1,795 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने और कुछ राशि को सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। इस IPO के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य कुल 2,900 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें 82,871,973 नए शेयर जारी किए गए हैं और 17,474,049 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत शामिल हैं। हर शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये रखी गई है, और इस इश्यू का प्राइस बैंड 275-289 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
जानें कंपनी के बारे में-
2015 में स्थापित ACME Solar Holdings भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की एक अग्रणी कंपनी है, जो मुख्य रूप से सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर फोकस करती है। मार्च 2024 तक कंपनी की ऑपरेशनल सोलर क्षमता 1,320 मेगावाट तक पहुंच चुकी है।