ACME Solar Holdings IPO: ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली और यह कुल 2.75 गुना सब्सक्राइब हुआ। अब कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 13 नवंबर को होने वाली है। एक्सपर्ट्स की मानें तो इस आईपीओ की शेयर बाजार में फ्लैट लिस्टिंग हो सकती है। दूसरी ओर, ग्रे मार्केट की बात करें तो इस आईपीओ का GMP लिस्टिंग से ठीक पहले नेगेटिव हो गया है। इस पब्लिक इश्यू का साइज 2900 करोड़ रुपये है। इसका प्राइस बैंड 275-289 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।
लिस्टिंग से एक दिन पहले यानी आज 12 नवंबर को ग्रे मार्केट में ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयर नेगेटिव (-4 रुपये पर) में ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 285 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 1.38 फीसदी का नुकसान होगा।
ACME Solar की लिस्टिंग पर ये है एक्सपर्ट्स की राय
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड में वेल्थ हेड शिवानी न्याती ने कहा कि इस IPO को 2.89 गुना का अच्छा सब्सक्रिप्शन मिला, लेकिन -4 रुपये (-1.38%) का मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) नेगेटिव या फ्लैट लिस्टिंग की संभावना को दिखाता है। उन्होंने सुझाव दिया कि निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए और शॉर्ट टर्म में वोलैटिलिटी की संभावना पर विचार करना चाहिए। कंपनी की लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावनाएं उत्साहजनक हैं, नियर टर्म मार्केट डायनेमिक्स और एक्सटर्नल फैक्टर्स का प्रभाव लिस्टिंग के बाद स्टॉक के परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकता है।
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के फंडामेंटल रिसर्च – इनवेस्टमेंट सर्विसेज के हेड नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि अपर प्राइस बैंड पर कंपनी की वैल्यू 30.17x के P/E पर है, जिसमें 22.4x का EV/EBITDA और इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद 1,74,868 मिलियन रुपये का मार्केट कैप और 26.93 फीसदी का नेटवर्थ पर रिटर्न है। उन्होंने कहा, “हम निवेशकों को आईपीओ पर लॉन्ग टर्म व्यू के रूप में इस इश्यू को होल्ड करने का सुझाव देते हैं।”
ACME Solar Holdings का कारोबार
2015 में स्थापित ACME सोलर होल्डिंग्स का मुकाबला एकमात्र लिस्टेड पियर अदानी ग्रीन एनर्जी के साथ है। कंपनी भारत में सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी इंडिपेंडेंट पॉवर प्रोड्यूसर (IPP) में से एक है। वास्तव में, ACME ग्रुप भारत में सोलर IPP बिजनेस में शुरुआती कंपनियों में से एक रहा है।
ग्रुप ने स्थापना के बाद से 2719MW (3668MWp) सोलर पावर प्रोजेक्ट्स का विकास किया है। इसकी ऑपरेशनल प्रोजेक्ट कैपिसिटी 1340MW (1,826MWp) सोलर पावर प्रोजेक्ट्स की है, जबकि अंडर कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्टेड प्रोजेक्ट कैपिसिटी 3250 मेगावाट है, और अंडर कंस्ट्रक्शन अवॉर्डेड प्रोजेक्ट कैपिसिटी 1730 मेगावाट है।
ACME Solar Holdings का फाइनेंशियल
ACME सोलर ने वित्त वर्ष 2024 में 697.8 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष 3.17 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसी अवधि के दौरान रेवेन्यू 1295 करोड़ रुपये की तुलना में केवल 1.9 फीसदी बढ़कर 1319.3 करोड़ रुपये हो गया।
जून 2024 को समाप्त पहली तिमाही में भी इसने 82.3 करोड़ रुपये की तुलना में 98.3 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 1.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। कंपनी के राजस्व में सालाना 16.1 फीसदी की गिरावट आई और यह 309.6 करोड़ रुपये रहा।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारे तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।