BTST/STBT Calls: सेंसेक्स, निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुए। आज के बाजार में सेंसेक्स 821 प्वाइंट गिरा तो निफ्टी 258 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट नजर आई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में दबाव नजर आया। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल – Dalmia Bharat
प्रकाश गाबा ने बीटीएसटी कॉल देते हुए डालमिया भारत में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1788 रुपये के स्तर खरीदारी करें। इसमें 1820 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1780 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
JM Financial Services की सोनी पटनायक का STBT कॉल – Mahanagar Gas
सोनी पटनायक ने एसटीबीटी कॉल देते हुए महानगर गैस में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1377 रुपये के स्तर बिकवाली करें। इसमें 1340/1320 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1395 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का STBT कॉल – Vedanta
रचना वैद्य ने कहा कि कल कमाई के लिए वेदांता के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 444 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 440 से 425 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 448 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का STBT कॉल – DLF
मानस जायसवाल ने कहा कि कल कमाई के लिए डीएलएफ के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 766 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 740 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 777 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का STBT कॉल – SAIL
आशीष बहेती ने कहा कि कल कमाई के लिए सेल के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 114 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 116 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें 112 से 110 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
Marketsmithindia के मयूरेश जोशी का BTST कॉल – Paradeep Phosphates
मयूरेश जोशी ने कहा कि कल कमाई के लिए पारादीप फॉस्फेट्स के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 106 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)