पिरामल ग्रुप और इंडिया रीसर्जेंस फंड (IndiaRF), केमिकल्स बनाने वाली कंपनी एंथिया एरोमैटिक्स में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने की तैयारी में है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि यह सौदा 12.5 डॉलर में हो सकता है। IndiaRF की स्पॉन्सर बेन कैपिटल है। सूत्रों के मुताबिक, ICICI वेंचर्स अपना पूरा माइनरिटी स्टेक एंथिया में बेच रही है, जबकि प्रमोटर्स की कंपनी में छोटी होल्डिंग बनी रहेगी। IndiaRF एक स्पेशल सिचुएशन फंड है और यह अपने ऑपरेशंस के टर्नअराउंड के लिए नई पूंजी लगाएगी।
एंथिया की शुरुआत 1992 में डॉ. विन्सेंट पॉल ने की थी, जिन्होंने कोलंबिया और जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से पोस्ट-डॉक्टरेट करने के बाद भारत लौटकर पहले मुंबई में मौजूद हिंदुस्तान यूनिलीवर के रिसर्च सेंटर में काम किया और इसके बाद कंपनी शुरू की। ICICI वेंचर्स ने 2016 में कंपनी में 120 करोड़ रुपये निवेश कर कंपनी में माइनरिटी स्टेक हासिल किया था। कंपनी में उसकी हिस्सेदारी तकरीबन 25-30 पर्सेंट है।
केयर रेटिंग्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023 की पहले 9 महीनों में एंथिया का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 58 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 8.5 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का रेवेन्यू 84.21 करोड़ रुपये रहा, जबकि उसका नुकसान 52.4 करोड़ रुपये था। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी को अपनी नई मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं के साथ संघर्ष करना पड़ रहा है। कंपनी ने 2021 में कर्नाटक में नया प्लांट स्थापित किया था।
IndiaRF का निवेश
IndiaRF अपनी रणनीति के तहत तमाम सेक्टरों में निवेश को टारगेट करता है, मसलन इंडस्ट्रियल, इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर कंज्यूमर तक। IndiaRF ने अपने दो मुख्य निवेशकों-कनाडा पेंशन प्लान इनवेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB) और वर्ल्ड बैंक की इकाई IFC के साथ 62.9 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया है। CPPIB ने 22.5 करोड़ डॉलर का फंड निवेश किया, जबकि IFC ने 10 करोड़ डॉलर लगाए।