Market Trend : बेंचमार्क निफ्टी ने बैंक निफ्टी से कमतर प्रदर्शन किया और 11 नवंबर को सपाट बंद हुआ। इंडेक्स 24,300 पर टिके रहने में विफल रहा। जो कि अब निफ्टी 50 के लिए तत्काल रजिस्टेंस हो सकता है। इसके बाद 24,500 पर अगला बड़ा रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी 24,500 से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो आगे और तेजी आ सकती है। हालांकि, अगर इंडेक्स 24,000 के सपोर्ट को बचाने में विफल रहता है तो अगला बड़ा सपोर्ट 23,800 पर होगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस स्तर से नीचे जाने पर तेज बिकवाली के दबाव से इनकार नहीं किया जा सकता है। वहीं, बैंक निफ्टी को 52,500-52,600 की ओर बढ़ने के लिए 52,000 से ऊपर बंद होने की जरूरत है,जबकि इसके लिए सपोर्ट 51,200 के स्तर पर दिख रहा है।
निफ्टी आउटलुक और रणनीति
आनंद राठी के मेहुल कोठारी का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,200, 24,350 पर रजिस्टेंस और 24,000, 23,800 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 24,225 के आसपास खरीदें, 23,900 के स्टॉप-लॉस के साथ, 24,600-24,800 का लक्ष्य रखें।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,230, 24,500, 24,730 पर रजिस्टेंस और 24,100, 24,000, 23,800 पर सपोर्ट है। निफ्टी को 24,100 पर और 24,000 के निकट गिरावट पर 23,800 के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदें, जिसका लक्ष्य 24,230, 24,500 और 24,730 होना चाहिए।
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के प्रवेश गौड़ का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,270, 24,500 पर रजिस्टेंस और 24,000, 23,800, 23,500 पर सपोर्ट है। 24,270 के निकट बढ़त पर 24,500 के स्टॉप-लॉस के साथ 23,800 का लक्ष्य रखते हुए बेचने की रणनीति अपनाएं।
बैंक निफ्टी – आउटलुक और पोजिशनिंग
आनंद राठी के मेहुल कोठारी का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,200, 52,500 पर रजिस्टेंस और 51,300, 50,800 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी में आज कोई ट्रेड नहीं लेने की सलाह होगी।
जय ठक्कर का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,000, 52,500, 52,900 पर रजिस्टेंस और 51,500, 51,000 पर सपोर्ट है। 51,500 के निकट गिरावट पर खरीदें, 50,800 के स्टॉप-लॉस के साथ 52,500 का लक्ष्य रखें।
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के प्रवेश गौड़ का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,750, 52,000 पर रजिस्टेंस और 51,000, 50,400, 50,000 पर सपोर्ट है। 51,750 के करीब बढ़त पर 52,000 के स्टॉप-लॉस के साथ 50,400 का लक्ष्य रखते हुए बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।