Top Bullish Stocks: बाजार में तेज-उतार चढ़ाव के बीच एक दायरे में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 24200 के करीब पहुंचा है। ICICI बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस और एक्सिस बैंक ने सहारा दिया है। लेकिन HDFC बैंक दबाव बना रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में आज अच्छी खरीदारी रही। दूसरी तिमाही में ऑपरेशनली अच्छे नतीजों से जुबिलेंट फूड्स में जोरदार तेजी देखने को मिली। शेयर 7% से उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। , वहीं रिजल्ट के बाद ब्रिटानिया में करीब दो परसेंट का दबाव देखने को मिला है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद
ABB India : प्रकाश गाबा ABB India के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 7000 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 7500/8000 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
शिल्पा राउत की पसंद
REC- शिल्पा राउत REC के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 520 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 550/560 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा
मानस जयसवाल की पसंद
Dr. Lal Path Labs (Fut)-मानस जयसवाल MCX के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3071 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2950 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा
राजेश सातपुते की टॉप पिक्स
Axis Bank (Fut)- राजेश सातपुते Axis Bankके शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1150 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1200/1220 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
आशीष बहेती की पसंद
Mpahsis- आशीष बहेती Mpahsis के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2820 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2900/2950 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।