बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज नतीजों में कोई accident नहीं है। ज्यादातर नतीजे मार्केट पोजीशनिंग से बेहतर है। ब्रिटानिया के नतीजे कमजोर लेकिन शेयर accident के लिए पहले से तैयार है। जुबिलेंट फूड्स के internals मजबूत, शेयर खराब नतीजों के लिए पहले से तैयार है। हिंडाल्को, रैमको सीमेंट के नतीजे अच्छे है। क्रूड गिरकर $72/बैरल के नीचे आया है और डॉलर इंडेक्स भी फिसला है। मुहूर्त ट्रेडिंग को छोड़ दें तो FII की कैश में बिकवाली नवंबर में सबसे कम रही है।
Bull: मैं वापस आउंगा
अनुज ने कहा कि Bull अभी अस्पताल में है लेकिन जिंदा है। Bull देख रहा है कौन-कौन उसका मजाक बना रहा है। जिस दिन Bull बाहर आएगा, bear को बहुत पीटेगा। भारतीय बाजार में bear का बोलबाला सिर्फ कुछ हफ्ते रहता है। पिछले 24 साल से इतिहास इस बात का गवाह है।पिछले महीने का MF का डाटा काफी शानदार है।
बाजार, लेकिन टेक्सचर कब बदलेगा?
अनुज सिंघल ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बाजार में टॉप और बॉटम कभी नहीं पकड़ पाएंगे। इसमें कोई शक नहीं कि ये नतीजों का मौसम बेहद खराब रहा। IT और बैंक के अलावा करीब-करीब सभी सेक्टर्स में डाउनग्रेड थे। लेकिन IT और बैंक बाजार के 2 सबसे बड़े सेक्टर्स हैं। कल भी देखिए: IT और बैंक दोनों चले है। अब बाजार की असली दिक्कत मिडकैप और स्मॉलकैप हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप में एक bubble बना था। यहां से लार्जकैप शायद बहुत ज्यादा नहीं गिरें। कुछ मिडकैप और स्मॉलकैप यहां से भी 20-30% गिरेंगे। इस समय फोकस सिर्फ 2 चीजों पर करें। पहला लंबी अवधि का निवेश और दूसरा संतुलित डे ट्रेडिंग। पोजीशनल ट्रेडिंग के लिए अभी ये बाजार नहीं है।
निफ्टी पर रणनीति
अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि पहला सपोर्ट 24,000-24,070 (पिछले 2 दिन का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,816-23,842 (हाल का निचला स्तर) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,275-24,350 (पिछले 2 दिन का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,500-24,550 (20 DEMA, नवंबर का हाई) पर है। अभी के लिए ये डे ट्रेडर्स का बाजार है। रैली में बिकवाली और गिरावट में खरीदारी काम कर रही है। खरीदारी का जोन 24,050-24,100 पर है इसके लिए 23,950 का स्टॉपलॉस लगाए। वहीं बिकवाली का जोन 24,250-24,300 के स्तर पर है इसके लिए 24,350 का स्टॉपलॉस लगाए।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
निफ्टी बैंक एक पायदान बेहतर है। निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक पहले नया हाई बनाएगा। निफ्टी बैंक 100 DEMA और अक्टूबर के निचले स्तरों को बचा रहा है। बड़ी रैली के लिए 52,600 को पार करना जरूरी है। पहला रजिस्टेंस 52,000-52,200 (पिछले 2 दिन का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 52,500-52,600 (अक्टूबर के हाई) पर है। पहला सपोर्ट 51,200-51,500 (100 DEMA, नवंबर के निचले स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 50,200-50,400 (अक्टूबर के निचले स्तर) पर है। बैंक निफ्टी अब “Buy on dips” हो गया है, आज के निचले स्तर का SL रखें।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।