Multibagger stock: मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश करके कम समय में ही बंपर मुनाफा कमाया जा सकता है। यही वजह है कि ज्यादातर निवेशकों को मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश होती है। यहां हमने एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताया है जिसने अपने निवेशकों को कम समय में जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस शेयर का नाम है- शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड (Shakti Pumps)। यह कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने की तैयारी में है। आज 11 नवंबर को इसके शेयरों में 0.69 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 4712.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 9441 करोड़ रुपये है।
Shakti Pumps के शेयरधारकों को मिलेगा बोनस शेयर
शक्ति पंप्स के बोर्ड ने 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है। इसका मतलब है कि शेयरधारकों को उनके पास मौजूद प्रत्येक शेयर के बदले पांच फ्री इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। बोर्ड ने बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट सोमवार, 25 नवंबर 2024 तय की है। कंपनी ने 23 सितंबर 2024 को अपने शेयरधारकों को 4 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। इससे पहले, 21 सितंबर 2023 को इसने अपने शेयरधारकों को 2 रुपये का डिविडेंड जारी किया था।
Shakti Pumps को मिला 116 करोड़ का नया ऑर्डर
शक्ति पंप्स को हाल ही में PM‐KUSUM स्कीम के कंपोनेंट बी के तहत हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट (HAREDA) से 3174 पंप्स के लिए वर्क ऑर्डर मिला है। जीएसटी के साथ यह ऑर्डर 116.36 करोड़ रुपये का है।
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, शक्ति पंप्स को मिला नया वर्क ऑर्डर सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम्स की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग के लिए है। इसे 120 दिनों के अंदर पूरा किया जाना है। शक्ति पंप्स में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Shakti Pumps के तिमाही नतीजे
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स सालाना आधार पर 315 प्रतिशत बढ़कर 634.59 करोड़ रुपये हो गई। इस बीच शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 1,630 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 101.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2024 के आखिर तक शक्ति पंप्स की ऑर्डर बुक 1,800 करोड़ रुपये की थी।
शक्ति पंप्स के चेयरमैन दिनेश पाटीदार का कहना है कि हमारी उपलब्धियां घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों क्षेत्रों में ऑर्डर्स के तेजी से एग्जीक्यूशन का सीधा नतीजा हैं। प्रॉफिटेबिलिटी मार्जिन में भी बड़ी वृद्धि देखी गई।
कैसा रहा है Shakti Pumps के शेयरों का प्रदर्शन
शक्ति पंप्स के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 107 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 356 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 336 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले 5 सालों में इसने 2138 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।