Bitcoin at record high: जब से अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीत हासिल हुई है, बिटक्वॉइन की चमक में इजाफा हो रहा है। जिस दिन उन्हें जीत हासिल हुई थी, बिटक्वॉइन ने पहली बार 75 हजार डॉलर का लेवल पार किया था और अब आज इसने 81800 डॉलर का लेवल पार कर दिया है। एनालिस्ट्स का तो अब यहां तक मानना है कि बिटक्वॉइन जल्द ही 1 लाख डॉलर के लेवल को भी छू सकता है। आज सुबह इसने पहली बार 81000 डॉलर का लेवल पार किया और फिर जल्द ही इसने 81500 और फिर 81800 का भी लेवल छू दिया। क्वॉइनमार्केटकैप पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक इंट्रा-डे में इसने 81,858.29 डॉलर का रिकॉर्ड हाई छुआ था।
BitCoin Price: 1 लाख डॉलर तक पहुंच सकता है भाव
क्वॉइनडीसीएक्स के को-फाउंडर सुमित गुप्ता का कहना है कि बिटक्वॉइन तेजी से डिजिटल गोल्ड के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि अगर रेगुलेटरी फ्रेमवर्क और अधिक अनुकूल हो जाते हैं, तो बिटकॉइन को और अधिक इंस्टीट्यूशनल सपोर्ट मिल सकता है जिससे एक मजबूत डिजिटल एसेट इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा। सुमित ने आगे कहा कि बढ़ते हुए संस्थागत निवेश, ईटीएफ के विस्तार और रेगुलेटरी के पॉजिटिव बदवाल से यह 1 लाख डॉलर के लेवल तक पहुंच सकता है। भारत में बात करें तो 2022 के केंद्रीय बजट में क्रिप्टोकरेंसी और बाकी वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (VDAs) के लेन-देन पर 30 फीसदी की दर से टैक्स लगाया गया। इसके अलावा एक वित्त वर्ष में 50 हजार रुपये (कुछ मामलों में 10 हजार रुपये) से अधिक के क्रिप्टो एसेट्स पर 1 फीसदी का टीडीएस लगाया गया।
Donald Tump की जीत के बाद क्यों बढ़ रही बिटक्वॉइन की चमक?
क्रिप्टो इंडस्ट्री का मानना है कि ट्रंप की जीत से बिटक्वॉइन समेत बाकी डिजिटल करेंसीज के बुलिश माहौल बना है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगस्त में उन्होंने बिटक्वॉइन को भविष्य की करेंसी कहा था। उन्होंने पेट्रोलियम रिजर्व की तरह रणनीतिक तौर पर बिटक्वॉइन का राष्ट्रीय भंडार बनाने का प्रस्ताव रखा था। सितंबर में ट्रंप ने अपने बच्चे के साथ मिलकर वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल के रूप में नया क्रिप्टो बिजनेस शुरू किया। ट्रंप के समर्थक एलॉन मस्क भी क्रिप्टो सपोर्टर हैं और उनकी फेवरेट क्वॉइन डॉगक्वॉइन भी रॉकेट बनी हुई है।