BitCoin at New High: अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से बिटक्वॉइन लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। ट्रंप की जीत पर बिटक्वॉइन ने पहली बार 75 हजार डॉलर का लेवल पार किया था और अब इसने कुछ ही दिनों में 89 हजार डॉलर का भी लेवल पार कर दिया। 5 नवंबर से अब तक इसकी चमक में करीब 32 फीसदी का इजाफा हुआ है। क्वॉइनमार्केटकैप पर मौजूद डेटा के मुताबिक बिटक्वॉइन ने 89,604.50 डॉलर का रिकॉर्ड हाई छुआ है। ट्रंप की जीत से इसलिए क्रिप्टो की चमक बढ़ रही है क्योंकि उन्होंने इसके लिए सपोर्टिव रूल्स बनाने का वादा किया है। उन्होंने देश में बिटक्वॉइन रिजर्व बनाने और घरेलू स्तर पर माइनिंग को बढ़ाने का भी वादा किया है।
BitCoin में अब भी निवेश का मौका?
अब सवाल उठता है कि क्या बिटक्वॉइन में अभी भी पैसे लगाए जा सकते हैं या थोड़ी गिरावट का इंतजार करना चाहिए? डेरिबिट एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक ऑप्शंस मार्केट में निवेशक इस बात पर दांव लगा रहे हैं कि इस साल के आखिरी तक बिटक्वॉइन 1 लाख डॉलर के भाव को पार कर जाएगा। इस बीच मार्केट में लिस्टेड सबसे बड़ी बिटक्वॉइन की निवेशक माइक्रोस्ट्रैटेजी ने 31 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच 200 करोड़ डॉलर में 27,200 बिटक्वॉइन खरीदे। फेयरलीड स्ट्रैटेजीज एलएलसी की टेक्निकल एनालिस्ट Katie Stockton ने अपने हालिया रिसर्च नोट में कहा कि ताबड़तोड़ तेजी के बाद कुछ करेक्शन स्वाभाविक है। कैटी ने शॉर्ट टर्म में इसे न्यूट्रल रेटिंग दी है।
इस साल डबल हो चुका है भाव
बिटक्वॉइन के भाव इस साल 23 जनवरी को 38500 के करीब तक टूट गए थे और अब यह 89 हजार डॉलर के पार पहुंच गया यानी एक साल से भी कम समय में इसमें निवेश दोगुने से अधिक हो गया। इसे अमेरिकी ईटीएफ और फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती से सपोर्ट तो मिला ही, अब ट्रंप की जीत से भी तगड़ा सपोर्ट मिला है। डिजिटल-एसेट कंपनियों ने अमेरिकी चुनाव अभियान के दौरान भारी खर्च किया था ताकि वे ऐसे उम्मीदवारों का समर्थन कर सकें, जो क्रिप्टो इंडस्ट्री को सपोर्ट करे। ऐसे में ट्रम्प ने अपना रुख बदला और इस इंडस्ट्री के सपोर्टर बन गए। पहले उन्होंने क्रिप्टो को धोखाधड़ी बताया था।