Markets

12 नवंबर को ये 6 स्टॉक्स करायेंगे कमाई, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

BTST/STBT Calls: आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में वोलैटिलिटी रही। सेंसेक्स, निफ्टी की सपाट क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स 10 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी 7 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। फार्मा, FMCG, तेल-गैस शेयरों में दबाव जबकि IT, बैंकिंग, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल – HCL Tech

प्रकाश गाबा ने बीटीएसटी कॉल देते हुए एचसीएल टेक में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1865 रुपये के स्तर खरीदारी करें। इसमें 1900 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1860 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का BTST कॉल – Manappuram Finance

 

शिल्पा राउत ने कहा कि कल कमाई के लिए मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 154 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 162 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 154 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का STBT कॉल – Astral

मानस जायसवाल ने कहा कि कल कमाई के लिए एस्ट्रल के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 1711 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 1660 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 1741 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Axis Securities के राजेश पालवीय का BTST कॉल – Bank of Baroda

राजेश पालवीय ने कहा कि कल कमाई के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 259 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 255 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें 266 से 268 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का BTST कॉल – TCS

राजेश सातपुते ने कहा कि कल कमाई के लिए टीसीएस के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 4206 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 4300 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 4165 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Trader & Market Expert अमित सेठ का BTST कॉल – Federal Bank

अमित सेठ ने कहा कि कल कमाई के लिए फेडरल बैंक के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 207 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 211 से 2140 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 204 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top