सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते EQUINOX Research के पंकज रांदड़, wavesstrategy.com के आशीष कयाल और कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर प्रशांत सावंत के सुझाये स्टॉक्स ने 0.72% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमोल अठावले के सुझाये स्टॉक्स ने 3.48% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर हरीष जुजारे के सुझाये स्टॉक्स ने 0.22% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला शेयरः BUY BEL
पंकज रांदड़ ने इस स्टॉक में 286 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 330 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 285 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Apar Industries
आशीष कयाल ने इसमें 9028 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 9825 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 8615 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Lemon Tree Hotel
अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 123 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 121 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 134 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला शेयरः BUY MMTC
पंकज रांदड़ ने इस स्टॉक में 84 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 88 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 72 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY SJVN
अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 111 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 109.65 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 120 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Himadri Chemicals
अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 548 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 535 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 590 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।