Markets

शेयर मार्केट से अभी दूर रहे तो बाद में पछताएंगे! एक्सपर्ट ने दी बड़े काम की सलाह

शेयर बाजार ने पिछले कुछ समय से जिस तरह की चाल पकड़ी है उसमें निवेशक इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि शेयर मार्केट में पैसा लगाएं या दूर रहें। अगर आप भी इसी कंफ्यूजन में हैं तो आज आपको पता चल जाएगा कि क्या करना चाहिए। अभी निवेशकों के मन में जो पहला सवाल है वो ये है कि खराब बाजार में निवेशक क्या करें? या फिर ये निवेश का सही वक्त है? अगर आप अपने कंफ्यूजन को दूर करना चाहते हैं तो रामदेव अग्रवाल की बात जरूर सुनिए।

रामदेव अग्रवाल ने कहा कि ऐसा कभी भी मौका नहीं रहा जब वह कैश पर बैठे हों और मार्केट में पैसा नहीं लगाया हो। उन्होंने कहा कि वह हमेशा मार्केट में निवेश करते हैं। यहां तक कि उन्होंने ये भी कहा कि वॉरेन बफे की बैलेंसशीट में 50% कैश होने से भी वो हैरान हैं।

बाजार 10 दिनों में उबरने का दम रखता है

 

अगर खासतौर पर इंडियन मार्केट की बात करें तो भारत जैसे शेयर मार्केट में 15 फीसदी रिटर्न की संभावना हमेशा रहती है। FIIs की मौजूदा बिकवाली के बाद फिर खरीदारी लौटेगी। रामदेव अग्रवाल ने कहा कि सारी गिरावट से बाजार 10 दिनों में उबरने का दम रखता है। अभी FIIs बेच रहे हैं, उन्हें तेजी में फिर खरीदना होगा।

एक और सवाल जो आपको परेशान कर सकता है कि इस गिरावट वाले बाजार में क्या करें? इस पर रामदेव अग्रवाल ने कहा, बाजार 20 फीसदी गिर जाए तो खरीदारी का सबसे अच्छा समय होगा। मार्केट के गिरावट में कंपनी के वैल्यू में बदलाव नहीं होता है। FIIs की बिकवाली से शेयर सस्ते हुए । कंपनी की फेयर वैल्यू देखकर निवेश करें। निवेश से पहले कंपनी और कारोबार की संभावना समझें। 10-15 साल की ग्रोथ की तस्वीर देखकर निवेश करें। जितना संभले उतने शेयर ही पोर्टफोलियो में रखें। सिंगल स्टॉक पोर्टफोलियो सबसे अच्छा होता है। जितनी शेयर की समझ हो उतने पोर्टपोलियो में रखें। 10-15 शेयर की समझ हो उतना रखें। पोर्टफोलियो में बहुत ज्यादा शेयर नहीं रखने चाहिए।

शेयर मार्केट से दूर रहना गलती

उन्होंने आगे कहा कि शेयर बाजार से दूर रहना सबसे बड़ी गलती है। अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने 2003 से 2014 के बीच निवेश नहीं किया था। 2004-08 के बीच में बाजार में बड़ी तेजी आई थी। लगातार निवेश करता तो नेटवर्थ कहीं और होता। अगर कम्पाउंडिंग मिस किया तो उसका असर पूरी जिंदगी भर देखना होता है।

रामदेव ने आगे बताया कि वे हमेशा निवेशक रहे हैं। ट्रेडर कभी नहीं रहे। बाजार से बाहर कभी नहीं जाएं। बाजार में पैसे बनाने के लाखों रास्ते हैं। बाजार में पैसा बनाने के अपने तरीके ढूंढ़ें। उन्हों ने कभी किसी और को कॉपी नहीं किया। दूसरों के विजन से सिखा, लेकिन कभी कॉपी नहीं की। अगर आप ट्रेडिंग से पैसा बनाते हैं तो वह भी ठीक है।

उन्होंने बताया कि वे हमेशा निवेश के रास्ते पर चले। ट्रेडिंग के प्रति कभी आकर्षित नहीं हुए। निवेश के जरिए ही काफी पैसा बनाया। पढ़ना उनकी सबसे बड़ी ताकत रही। बिना पढ़े समझ गहरी नहीं होगी।

बाजार में डूबना नहीं चाहिए

रामदेव अग्रवाल ने कुछ ऐसी बातें भी कही हैं जिसका आपको भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में डिस्प्लिन में रहना जरूरी है। बाजार पर नजर रखना चाहिए, उसमें डूबना नहीं चाहिए। रामदेव ने कहा कि वे ये जानते हैं कि वॉरेन बफे कैसे दिग्गज निवेशक बनें। वॉरेन बफे ने 50-60 फीसदी रिटर्न नहीं कमाया। बफेट ने 20 फीसदी रिटर्न कमाया, लेकिन वह 65 साल के लिए था। कंपाउडिंग के जरिए लंबी अवधि में काफी रिटर्न मिलता है। बाजार जब ओवरवैल्यू हो तो सप्लाई बढ़ती है। पिछले 5 साल में निफ्टी ने 100 फीसदी रिटर्न दिया है। लंबी अवधि में 15 फीसदी कंपाउडिंग रिटर्न की सोचें। कंपाउंडिंग का जादू समझेंगे तो धैर्य सिख जाएंगे। इकोनॉमी और बाजार में अब बहुत बड़े मौके हैं।

रामदेव ने आगे कहा कि वे कभी भी कुछ ऐसा नहीं करते जो वसूलों के खिलाफ हो। बाजार में लालच और भटकाव से बचना जरूरी है।बाजार में कभी शॉर्ट कट का इस्तेमाल नहीं किया। संवेदनशिल सूचनाओं का फायदा नहीं उठाते। रेगुलेटर की हर नजर ट्रेड पर रहती है। उन्होंने अपने निवेश मंत्र देते हुए आगे कहा कि बाजार में इमोशनल ना हों। वे पहले शेयरों से प्यार करते थे। हीरो मोटो और नेस्ले जैसे शेयरों से उनको लगाव हुआ। इंफोसिस जब बेचा था तब उनको काफी दुख हुआ था। लेकिन बाजार में कभी इमोशनल नहीं होना चाहिए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top