आज कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार 12 नवंबर को बाजार बढ़त के साथ खुला। भारतीय सूचकांकों में मजबूती नजर आई। सेंसेक्स 248.53 अंक या 0.31 प्रतिशत ऊपर 79,744.68 पर खुला। निफ्टी 76.20 अंक या 0.32 प्रतिशत ऊपर 24217.50 पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1149 शेयर बढ़े। जबकि 412 शेयर गिरे। निफ्टी पर हिंडाल्को, ओएनजीसी, बीपीसीएल, ट्रेंट, एचडीएफसी लाइफ और टाटा स्टील प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि ब्रिटानिया, एशियन पेंट्स, डीआरएल, एमएंडएम, एक्सिस बैंक और एचयूएल प्रमुख लूजर्स स्टॉकस रहे। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज पर बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक – HDFC Life
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें एचडीएफसी लाइफ का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 715 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 730 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 712 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक – Bharat Forge
मानस जायसवाल ने आज के लिए ऑटोमोटिव और फोर्जिंग स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि भारत फोर्ज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1382 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 1340 रुपये का लक्ष्य देखने मिलेगा। इसमें 1400 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की भी सलाह उन्होंने दी।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक – HDFC AMC
राजेश सातपुते ने बाजार खुलते ही एचडीएफसी एएमसी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज चढ़कर 4600-4650 रुपये तक जा सकता है। इसमें 4498 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 4450 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक – LTIMindtree
आशीष बहेती ने आज के लिए आईटी सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एलटीआई माइंडट्री का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 6011 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 6100 से 6200 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5900 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का आज का इंट्राडे स्टॉक – Trent
शिल्पा राउत ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में ट्रेंट पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर सकती है। इसमें 6679 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 6800 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड लिहाज से इसमें 6500 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा का आज का इंट्राडे स्टॉक – Ipca Labs
शिवांगी सरडा ने आज के लिए फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इप्का लैब्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1584 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1650 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1550 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)