Zinka Logistics IPO: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ 13 नवंबर को खुलने वाला है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 1115 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह कंपनी ट्रक ऑपरेटर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म ब्लैकबक ऐप (BlackBuck IPO) के जरिए सर्विस प्रोवाइड करती है। पब्लिक इश्यू के लिए प्रति शेयर 259-273 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास ब्लैकबक के आईपीओ में 18 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा। इसके शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी।
ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 24 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जिसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग पर करीब 9 फीसदी का मुनाफा होने की संभावना है। हालांकि, ग्रे मार्केट की स्थिति लगातार बदलती रहती है।
BlackBuck IPO के बारे में
BlackBuck आईपीओ के तहत ₹550 करोड़ के 2.01 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 564.72 करोड़ रुपये के 2.07 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी। BlackBuck के आईपीओ में निवेशक एक लॉट में मिनिमम 54 इक्विटी शेयरों और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम 14742 रुपये का निवेश करना होगा।
BlackBuck IPO का स्ट्रक्चर
यह ऑफर बुक-बिल्डिंग प्रोसेस के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें नेट इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 10% रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व होगा। कंपनी के बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को आईपीओ में प्रति इक्विटी शेयर ₹25 की छूट दी जा रही है।
BlackBuck कहां करेगी फंड का इस्तेमाल
आईपीओ के फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि में से 200 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सेल्स और मार्केटिंग कॉस्ट की फंडिंग के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, ब्लैकबक फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए ₹140 करोड़ खर्च किए जाएंगे। प्रोडक्ट डेवलपमेंट से संबंधित खर्च के लिए ₹75 करोड़ खर्च होंगे। इसके साथ ही सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा।
BlackBuck का बिजनेस
जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड 20 अप्रैल 2015 को इनकॉर्पोरेट हुई है। कंपनी को ट्रक ऑपरेटर्स के लिए देश का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म (यूजर्स की संख्या के मामले में) माना जाता है। वित्त वर्ष 2024 में देश के 963345 ट्रक ऑपरेटर्स ने प्लेटफॉर्म के जरिए अपना कारोबार किया, जो सभी भारतीय ट्रक ऑपरेटर्स का 27.52 फीसदी है।
कंपनी के प्लेटफॉर्म के जरिए इसके ग्राहक (मुख्य रूप से ट्रक ऑपरेटर) टोलिंग और फ्यूल भरने के लिए डिजिटल पेमेंट करते हैं। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म के जरिए टेलीमैटिक्स का उपयोग करके ड्राइवरों और फ्लीट की निगरानी की जाती है। ट्रक ऑपरेटर अपनी बिजनेस से जुड़ी कई जरूरतों के लिए ब्लैकबक मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं।
BlackBuck का फाइनेंशियल
कंपनी की ग्रॉस ट्रांजेक्शन वैल्यू (GTV) जून 2024 तिमाही में 5,356 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में ₹17,396 करोड़ थी। जून 2024 तिमाही में लगातार ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू ₹92.17 करोड़ रहा, जबकि प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स ₹28.67 करोड़ रहा।
एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड ब्लैकबक आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड रजिस्ट्रार है। ब्लैकबक आईपीओ के लिए शेयरों का अलॉटमेंट 19 नवंबर को होने की उम्मीद है, जबकि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 21 नवंबर 2024 तय की गई है।