Vedanta share price: लिस्टेड माइनिंग ग्रुप वेदांता लिमिटेड की पैरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज का कर्ज पिछले दो वर्षों में 4.7 अरब अमेरिकी डॉलर घटा है। ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वित्तीय अनुशासन से ग्रुप को कर्जमुक्त बनाने में मदद मिली। वेदांता लिमिटेड के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.41 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक NSE पर 456 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.78 लाख करोड़ रुपये है।
Vedanta ने दर्ज किया अब तक का सबसे अधिक एबिटडा
अनिल अग्रवाल ने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में कहा कि वेदांता लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 20,639 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सबसे अधिक एबिटडा दर्ज किया। ऐसा हायर प्रोडक्शन, ऑपरेशनल एक्सीलेंस और डायनेमिक ग्लोबल एनवायरनमेंट से लाभ उठाने के कारण हुआ। वेदांता का एल्यूमीनियम और जिंक प्रोडक्शन वॉल्यूम के लिहाज से रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
प्रोडक्शन बढ़ाने पर फोकस
अग्रवाल ने कहा, “निकट भविष्य में हम अपनी सब्सिडियरी कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में प्रोडक्शन स्तर को दोगुना करने, केयर्न ऑयल एंड गैस में तेल उत्पादन को बढ़ाकर तीन लाख बैरल प्रतिदिन करने और अपने एल्युमीनियम स्मेल्टर की क्षमता को बढ़ाकर 30 लाख टन प्रति वर्ष करने का लक्ष्य बना रहे हैं।” उन्होंने कहा कि इसके अलावा, वेदांता रिन्यूएबल एनर्जी स्रोतों के जरिये अपनी प्रमुख धातुओं के अधिक से अधिक प्रोडक्शन करने और पर्यावरण के अनुकूल कंपनी बनने के लिए प्रतिबद्ध है।
Vedanta के शेयरों का प्रदर्शन
वेदांता लिमिटेड के शेयरों का 52-वीक हाई 523.65 रुपये और 52-वीक लो 230.75 रुपये है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 11 फीसदी की तेजी आई है। इस साल अब तक स्टॉक ने 77 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 86 फीसदी का मुनाफा हुआ है। वहीं, पिछले 4 सालों में इसने 381 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।