सितंबर 2024 तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का नेट प्रॉफिट 28 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 18,331 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में बैंक का मुनाफा 14,330 करोड़ रुपये था। बैंक का कहना है कि बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 में पब्लिक इश्यू या प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिये 20,000 करोड़ रुपये तक के लॉन्ग टर्म बॉन्ड जुटाने को मंजूरी दी है।
शेयर बाजार में 1 बजकर 40 मिनट पर SBI का शेयर 1 पर्सेंट की गिरावट के साथ 851.15 रुपये पर कारोबार कर रहा था। संबंधित अवधि में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 5 पर्सेंट बढ़कर 41,260 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 39,500 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 4,951 करोड़ रुपये बढ़ गया, जबकि जून तिमाही में यह आंकड़ा 8,707 करोड़ रुपये था।
इस दौरान बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में सालाना आधार पर 0.15 पर्सेंट और तिमाही आधार पर 0.8 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। इनवेस्टर को दिए गए प्रेजेंटेशन के मुताबिक, संबंधित तिमाही में नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.14 पर्सेंट रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 3.29 पर्सेंट था। जुलाई-सितंबर तिमाही में SBI का घरेलू नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIMs) घटकर 3.27 पर्सेंट हो गया, जबकि अप्रैल-जून तिमाही में यह आंकड़ा 3.35 पर्सेंट था। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में यह आंकड़ा 3.43 पर्सेंट था।
मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक का (एनपीए ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट) 4.14 पर्सेंट की गिरावट के साथ 83,369 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 86,974 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा, इस दौरान बैंक का नेट एनपीए (NPA) सालाना आधार पर 4.96 पर्सेंट की गिरावट के साथ 20,294 करोड़ रुपये रहा।