Aurobindo Pharma Q2 Result: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी अरबिदों फार्मा ने शनिवार 9 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा लगभग 9 फीसदी बढ़कर 817 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 752 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू इस दौरान 8 फीसदी बढ़कर 7,796 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7,219 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA सितंबर तिमाही में 12 फीसदी बढ़कर 1,566 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,402 करोड़ रुपये रहा था। वहीं EBITDA मार्जिन सितंबर तिमाही के अंत में 20.1 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 19 फीसदी रहा था।
अरबिदों फार्मा के US बिजनेस का रेवेन्यू सितंबर तिमाही के दौरान 4.3 फीसदी बढ़कर 3,530 करोड़ रुपये रहा और कुल रेवेन्यू में इसकी हिस्सेदारी 45.3 फीसदी रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी ने USFDA के पास 10 ANDAs दाखिल किए। वहीं तिमाही के दौरान कंपनी ने 14 प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं।
कंपनी के यूरोप बिजनेस का रेवेन्यू सितंबर तिमाही के दौरान 19 फीसदी बढ़कर 2,105 करोड़ रुपये रहा और कुल रेवेन्यू में इसकी हिस्सेदारी 27 फीसदी रही। वहीं इसके ARV बिजनेस का रेवेन्यू 22.8 फीसदी बढ़कर 193 करोड़ रुपये रहा और कुल रेवेन्यू में इसकी हिस्सेदारी 2.5 फीसदी रही।
नतीजों से पहले, अरबिंदों फार्मा के शेयर शुक्रवार 8 नवंबर को एनएसई पर 1.90 फीसदी की गिरावट के साथ 1,325 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 22 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 39.36 फीसदी का रिटर्न दिया है।