एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) के टेक्निकल एनालिस्ट सुदीप शाह का कहना है कि चार्ट्स की मानें तो फेडरल बैंक के शेयरों में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। उन्होंने बताया, ‘स्टॉक अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। ये एवरेज तेजी का संकेत दे रहे हैं और सीक्वेंस में भी मजबूती का ट्रेंड है।’ सुदीप शाह एसबीआई सिक्योरिटीज में टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च हेड हैं।
शाह वन 97 कम्युनिकेशंस (Paytm) को लेकर बुलिश हैं। उनके मुताबिक, पिछले 6 महीनों में पेटीएम का रेशियो चार्ट निफ्टी के मुकाबले ज्यादा टॉप और बॉटम पर है। उन्होंने कहा, ‘सभी मोमेंटम आधारित इंडिकेटर्स और ऑसिलेटर्स स्टॉक में मजबूत बुलिश मोमेंटम की तरफ इशारा कर रहे हैं। डेली और वीकली RSI सुपर बुलिश जोन में है।’
उन्होंने कहा कि तमाम टेक्निकल फैक्टर्स से पता चलता है कि शेयर बाजार में अगले कुछ कारोबारी सत्रों में कंसॉलिडेशन देखने को मिल सकता है। अहम लेवल के बारे में उनका कहना था कि 23,850-23,800 का जोन इंडेक्स के लिए तात्कालिक सपोर्ट के तौर पर काम करेगा। अगर इंडेक्स 23,800 के नीचे गिरता है, तो 200 दिनों का EMA इंडेक्स के लिए अगले अहम सपोर्ट के तौर पर काम करेगा, जो फिलहाल 23,532 के स्तर पर है।
शाह के मुताबिक, 24,500-24,550 का जोन इंडेक्स के लिए अहम बाधा है। 24,550 से ऊपर किसी भी लेवल के बाद इंडेक्स में शॉर्ट टर्म में तेजी देखने को मिल सकती है। बैंक निफ्टी इंडेक्स के बारे में उन्होंने कहा कि 52,500-52,600 का जोन इंडेक्स के लिए तात्कालिक बाधा है। इससे ऊपर पहुंचने के बाद इंडेक्स में तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसे में इंडेक्स शॉर्ट टर्म में 53,200 का लेवल छू सकता है।
अगले हफ्ते के लिए टॉप दो स्टॉक
उनके मुताबिक, अगले हफ्ते इंडियन होटल्स (Indian Hotels) और कोफोर्ज (Coforge) पर दांव लगाया जा सकता है। इंडियन होटल्स जहां ऑल टाइम हाई लेवल पर ट्रेड कर रहा है, वहीं सभी मूविंग एवरेज और मोमेंटम इंडिकेटर्स स्टॉक में मजबूत बुलिश पैटर्न का अनुमान जता रहे हैं। शाह ने कोफोर्ज के लिए 7,960-7,920 रुपये की रेंज में शेयरों को इकट्ठा करने की सलाह दी है। साथ ही, इसके लिए 7,700 रुपये का स्टॉप लॉस तय किया है।
डिस्क्लोजर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के निजी विचार हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल को सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।