Wipro News: अजीम प्रेमजी (Azim Premji) की प्राइवेट इक्विटी फर्म प्रेमजी इनवेस्ट ने आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो में डेढ़ फीसदी से अधिक हिस्सेदारी खरीदी है। प्रेमजी इनवेस्ट ने अपनी इकाई प्रजीम ट्रेडिंग एंड इनवेस्टमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के जरिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर एक ब्लॉक डील के के तहत इसके 4,757 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। आंकड़ों के मुताबिक प्रजीम ट्रेडिंग एंड इनवेस्टमेंट कंपनी ने विप्रो के 8,49,54,128 शेयर खरीदे हैं। यह कंपनी की 1.62 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। प्रति शेयर 560 रुपये के औसत भाव पर यह सौदा 4,757.43 करोड़ रुपये का पड़ा।
Prazim Traders ने बेचे 4.49 करोड़ शेयर
प्रेमजी इनवेस्ट की प्रजीम ट्रेडिंग एंड इनवेस्टमेंट ने विप्रो के 8.49 करोड़ शेयर खरीदे हैं। इसके अलावा तारिक अजीम प्रेमजी, रिषद अजीमी प्रेमजी, अजीम एच प्रेमजी, यासमीन ए प्रेमजी, हशम इनवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग, अजीम प्रेमजी इनवेस्ट और अजीम प्रेमजी फिलानथ्रॉपिक इनिशिएटिव्स ने भी इसके शेयर खरीदे हैं। वहीं दूसरी तरफ अजीम प्रेमजी की प्रजीम ट्रेडर्स ने विप्रो को 4.49 करोड़ शेयर और जश ट्रेडर्स ने 4 करोड़ शेयर 560 रुपये के औसत भाव पर बेचे हैं। प्रजीम और जश ट्रेडर्स विप्रो को दो प्रमोटर कंपनियां हैं।
एक साल में कैसी Wipro के शेयरों की चाल
विप्रो के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 10 नवंबर 2023 को यह 376.90 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 9 महीने में यह करीब 54 फीसदी उछलकर 19 जुलाई 2024 को 580.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 2 फीसदी डाउनसाइड है। शुक्रवार 8 नवंबर को BSE पर यह 568.85 रुपये पर बंद हुआ था।