Musk-Trump and Zelenskyy on Call: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की से बुधवार 6 नवंबर को बातचीत की। दिलचस्प यह रहा कि इस दौरान कॉन्फ्रेंस पर एलॉन मस्क भी थे। Axios की रिपोर्ट में दो सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि इस बातचीत से जेलेंस्की को कुछ आश्वासन मिला है। ट्रंप ने पिछले दो महीने में कई बार जेलेंस्की और उनकी टीम से बातचीत की है और यूक्रेन ट्रंप को लेकर आश्वस्त दिख रहा है। अब चुनाव में जीत के बाद ट्रंप के कॉल को यूक्रेन के राष्ट्रपति और पॉजिटिव देख रहे हैं। हालांकि ट्रंप ने अभी तक रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कॉल नहीं किया है लेकिन खबरों के मुताबिक पुतिन ट्रंप से बातचीत के लिए तैयार हैं यदि वह कॉल की शुरुआत करें।
25 मिनट तक चली Musk, Trump और Zelenskyy की बातचीत
रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप और जेलेंस्की की बातचीत 25 मिनट तक चली। जेलेंस्की ने ट्रंप को बधाई दी, और उनसे समर्थन मांगा। तीन सूत्रों के मुताबिक बातचीत शानदार रही और ट्रंप की जीत को लेकर जेलेंस्की को जो चिंता थी, वह दूर हुई। सूत्रों के मुताबिक एलॉन मस्क ने अपनी स्टारलिंक सैटेलाइट सर्विस के जरिए यूक्रेन का समर्थन जारी रखने का अपना इरादा जाहिर किया।
थम जाएगी Russia-Ukraine War?
अभी यह सामने नहीं आया है कि कॉल के दौरान यूक्रेन को लेकर किसी अमेरिकी नीति में बदलाव को लेकर बातचीत हुई या नहीं। हालांकि माना जा रहा है कि ट्रंप और जेलेंस्की जल्द ही फिर बातचीत करने वाले हैं। इससे पहले भी ट्रंप ने रुस और यूक्रेन की लड़ाई के जल्द से जल्द समाधान की बात कही थी। उन्होंने दावा किया था कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जेलेंस्की से मुलाकात के 24 घंटे के भीतर इस युद्ध को समाप्त कर सकते हैं। हालांकि जल्द से जल्द लड़ाई थामने की स्ट्रैटेजी पर एक दिन पहले जेलेंस्की ने बुडापेस्ट में कहा था कि इस मामले में जल्दबाजी से यूक्रेन की संप्रभुता को नुकसान पहुंच सकता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस पर जोर दिया कि जल्दबाजी में शांति की कोशिशों से रूस को फायदा हो सकता है। उन्होंने निष्पक्ष तरीके से किसी समाधान पर पहुंचने की वकालत की।