सितंबर 2024 तिमाही में डिवीज लैबोरेटरीज (Divi’s Laboratories) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 46.55 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 510 करोड़ रुपये रहा। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में फार्मा कंपनी की टोटल इनकम 22.5 पर्सेंट की बढ़त के साथ 2,444 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 510 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की कुल इनकम 22.5 पर्सेंट बढ़कर 2,444 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल इसी अवधि में कंपनी की इनकम 1,995 करोड़ रुपये थी।
डिवीज लैबोरेटरीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि सितंबर 2023 तिामाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 348 करोड़ रुपये थी। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘ मौजूदा तिमाही में कंपनी का फॉरेक्स गेन 29 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह गेन (बेनिफिट) 1 करोड़ रुपये था।’ अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 33.52 पर्सेंट बढ़कर 940 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह आंकड़ा 704 करोड़ रुपये था।
कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमान के मुकाबले बेहतर रहे हैं। कंपनी की तिमाही आय सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में मिले अनुमान के मुकाबले 4.2 पर्सेंट ज्यादा रही है। वहीं, आय अनुमानों से 4.4 पर्सेंट ज्यादा रही है। इबिट्डा का आंकड़ा बाजार के अनुमान से 6.9 पर्सेंट ज्यादा रहा है। वहीं, कंपनी का मार्जिन 30.6 पर्सेंट रहा, जबकि इस बारे में अनुमान 30 पर्सेंट का था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 8 नवंबर को डीवीज लैब का स्टॉक 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 5,938 रुपये पर बंद हुआ है।