आज कल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी और नौकरी की किचकिच के बीच कौन नहीं चाहता कि वह अपना कोई बिजनस करे, जिससे उसकी बंपर कमाई हो। ऐसे में आप घर बैठे छोटे-मोटे बिजनेस शुरू कर सकते हैं, इनमें भी नौकरी से ज्यादा कमाई होने की पूरी संभावना है। ऐसा ही आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे हैं। जिसमें आप 25,000 रुपये लगाकर 50,000 रुपये तक की हर महीने आसानी से कमाई कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कार वाशिंग बिजनेस (Car washing business) के बारे में। सुनने में आपको ये एक रोडसाइड बिजनेस लग सकता है,लेकिन ऐसा है नहीं।
ये एक अच्छा प्रोफेश्नल बिजनेस साबित हो सकता है। अच्छी बात ये है कि यदि आपका काम चल पड़े तो आप कार मैकेनिक हायर करके एक नयी यूनिट भी अपने बिजनेस में जोड़ सकते हैं। जानते हैं कैसे होगी इस बिजनेस की शुरुआत।
कार वाशिंग का बिजनेस कैसे करें शुरू?
कार वाशिंग यानी कार धोने के लिए प्रोफेशनल मशीन की जरूरत होती है। बाजार में कई तरह की मशीनें आती हैं। 12,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक इनकी कीमत है। अगर आप छोटे स्तर से शुरुआत करना चाहते हैं तो कम कीमत पर मशीन खरीद सकते हैं। बाद में जब आपका बिजनेस चल पड़े तो बड़ी मशीनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 14,000 रुपये की मशीन की खरीद लीजिए। इसमें आपको 2 हार्स पॉवर वाली मशीन मिल जाए जो कि बेहतर काम करेगी। इस 14,000 रुपये में आपको पाइप और नोजल सब मिल जाएगा।
इसके अलावा आपको 30 लीटर का वैक्यूम क्लीनर लेना होगा जो करीब 9,000-10,000 रुपये तक मिल जाएगा। वॉशिंग का सामान जिसमें शैंपू, ग्लब्ज, टायर पॉलिश और डैशबोर्ड पॉलिश की पांच लीटर की केन लेंगे तो सब मिलाकर करीब 1700 रुपये का आ जाएगा। एक बात का ध्यान रहे कि आपको अपना बिजनेस ऐसी जगह जमाना होगा, जो भीड़-भाड़ वाला न हो। वरना कारें आपके आउटलेट के बाहर खड़ी होंगी। जिससे दिक्कत हो सकती है। वहीं किसी मैकेनिक की शॉप के साथ उसे आधा किराया देकर भी अपना वॉशिंग का काम शुरू कर सकते हैं। इससे पैसे भी बचेंगे और आप यह भी देख पाएंगे कि उस इलाके में कैसा रिस्पांस है।
कार वाशिंग के बिजनेस से होगी बंपर कमाई
कार वॉशिंग का चार्ज हर शहर में अलग-अलग होता है। आम तौर पर छोटे शहरों में 150 -450 रुपये तक लगते हैं। वहीं बड़े शहरों में इसकी कीमत 250 रुपये तक पहुंच सकती है। वहीं बड़ी कारों जैसे स्विफ्ट डिजायर, हुंडई वर्ना जैसी कारों के 350 और एसयूवी के 450 रुपये तक चार्ज लिए जाते हैं। यदि आपको दिन में 7-8 कारें मिल जाएं और औसतन 250 रु प्रति कार कमाई हो तो रोजाना 2000 रु तक की कमाई संभव है। साथ में आपको बाइकें भी मिल सकती हैं। अगर इतना न भी हो तो आपको महीने 40-50 हजार रु की कमाई आराम से हो सकती है।