एयर इंडिया ग्रुप ने एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर के बाद सीनियर मैनेजमेंट लेवल पर कई तरह के बदलाव किए हैं। ये बदलाव 12 नवंबर से लागू होंगे। विस्तारा के CEO विनोद कानन मर्जर के बाद की प्रक्रियाओं के लिए भी जिम्मेदार होंगे। वह फिलहाल एयरलाइन के मर्जर के लिए चीफ इंटिग्रेशन ऑफिसर की भी भूमिका निभा रहे हैं।
विस्तारा के चीफ कमर्शियल ऑफिसर दीपक राजावत एयर इंडिया एक्सप्रेस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर की भूमिका में होंगे और वह CEO आलोक सिंह को रिपोर्ट करेंगे। इसके साथ ही, वह स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव एंड प्रोजेक्ट्स में CFO संजय शर्मा को भी सपोर्ट करेंगे। नतीजतन, एयर इंडिया एक्सप्रेस के मौजूदा CFO विकास अग्रवाल एयर इंडिया में नए रोल में चले जाएंगे।
फुल सर्विस कैरियर्स- एयर इंडिया और विस्तारा का मर्जर 11 नवंबर को होगा। विस्तारा, टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस का ज्वाइंट वेंचर है। एक और बदलाव के तहत विस्तारा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हमीष मैक्सवेल अब एयर इंडिया एक्सप्रेसवे के CEO आलोक सिंह के सलाहकार की भूमिका में होंगे। एयर इंडिया एक्सप्रेस के चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर पुष्पिंदर सिंह फ्लाइंग में लौटेंगे और आने वाले समय में उनके उत्तराधिकारी का ऐलान किया जाएगा।
विस्तारा में एचआर और कॉरपोरेट अफेयर्स की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दीपा चड्ढा और चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर विनोद भट्ट टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों में सीनियर भूमिकाओं में होंगे। एयरलाइन की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, ‘विस्तारा के CFO नियंत मारू अपनी रिटायरमेंट तारीख के बाद भी मर्जर को पूरा करने में लगे रहे और वह मौजूदा कार्यकाल के आखिर में रिटायर कर जाएंगे।’