Swiggy IPO: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी स्विगी के 11,327.43 करोड़ रुपये के इश्यू को 8 नवंबर को तीसरे और आखिरी दिन शानदार रिस्पॉन्स मिला। इश्यू शाम 4 बजे तक लगभग 3.59 गुना भर चुका है। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और रिटेल इनवेस्टर्स का बड़ा हाथ रहा। QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 6 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.41 गुना भर चुका है। वहीं रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा फुली सब्सक्राइब हो चुका है। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 1.62 गुना भर चुका है।
स्विगी IPO 6 नवंबर को ओपन हुआ और 8 नवंबर को क्लोज होगा। अलॉटमेंट 11 नवंबर को फाइनल होगा। शेयर BSE और NSE पर 13 नवंबर को लिस्ट होंगे। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 38 शेयर है।
Swiggy IPO का 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए और 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। 750,000 तक शेयर स्विगी एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हैं और उन्हें इश्यू प्राइस से 25 रुपये कम पर जारी किए जाएंगे।
लिस्टिंग से पहले Swiggy के शेयरों का ग्रे मार्केट में भाव लगातार गिर रहा है। ग्रे मार्केट में शेयर इस वक्त IPO के अपर प्राइस बैंड 390 रुपये से ऊपर 2 रुपये या 0.51 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस बेसिस पर शेयर 392 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।
Swiggy IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से कंपनी 164.8 करोड़ रुपये से अपनी सब्सिडयिरी Scootsy का कर्ज हल्का करेगी। 1,178.7 करोड़ रुपये से डार्क स्टोर नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा, 703.4 करोड़ रुपये तकनीक और क्लाउड इंफ्रा में लगाए जाएंगे, 1115.3 करोड़ रुपये ब्रांड मार्केटिंग और बिजनेस प्रमोशन पर खर्च होंगे। बाकी पैसों का इस्तेमाल अधिग्रहण और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
Swiggy IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एवेंडस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड और ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।