Markets

Stock Radar: इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा, चेक करें स्टॉक्स की पूरी लिस्ट

Stock Radar: गुरुवार को अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की खुमारी मार्केट के ऊपर से उतरती दिखी और जीत की खुशी में जितनी तेजी एक दिन पहले आई थी, उसमें से अधिकतर गायब हो गई। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडिसेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) गुरुवार को एक-एक फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। गुरुवार को सेंसेक्स 1.04 फीसदी की फिसलन के साथ 79,541.79 और निफ्टी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 24,199.35 पर बंद हुआ। अब रिकॉर्ड हाई से ये करीब 8 फीसदी नीचे हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था।

अब आज की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी से रेड ओपनिंग के संकेत मिल रहे हैं यानी कि मार्केट में मुनाफावसूली दिख सकती है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे और कुछ के कल शनिवार को आएंगे तो कुछ के नतीजे गुरुवार को ही आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

 

एसबीआई, टाटा मोटर्स, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, एलआईसी, वेदांता, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, अशोक लीलैंड, आरती इंडस्ट्रीज, बजाज हिंदुस्तान शुगर, ड्रीमफॉक्स सर्विसेज, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज, फोर्टिस हेल्थकेयर, इंडिया सीमेंट्स, लेटेंट व्यू एनालिटिक्स, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, एमआरएफ, इंफो ऐज, प्रीमियर एनर्जीज, सैमी होटल्स, ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज और व्हर्लपूल ऑफ इंडिया आज सितंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगी।

शनिवार को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

कल शनिवार को एशियन पेंट्स, दिविस लैब्स, अरबिंदो फार्मा, अतुल ऑटो, डेटा पैटर्न्स, डीओएमएस इंडस्ट्रीज, हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग, टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और जिम लेबोरेटरीज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

गुरुवार को इन कंपनियों के आए नतीजे

Lupin Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर लुपिन का कंसालिडेटेड मुनाफा 74.1% बढ़कर 852.6 करोड़ रुपये और रेवेन्यू भी 12.6% बढ़कर 5,672.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

India Hotels Company Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इंडिया होटल्स कंपनी का कंसालिडेटेड मुनाफा 225.6% बढ़कर 582.7 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 27.4% बढ़कर 1,826.1 करोड़ रुपये, EBITDA भी 41.3% बढ़कर 501.2 करोड़ रुपये और मार्जिन 2.70 फीसदी उछलकर 27.4% पर पहुंच गया। इस दौरान एक्सपेश्नल गेन जीरो से 307.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Emcure Pharmaceuticals Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एमक्योर फार्मा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 38.2% बढ़कर 201.5 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 20.4% बढ़कर 2,002 करोड़ रुपये और EBITDA भी 15.8% बढ़कर 380.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हाालांकि इस दौरान मार्जिन 0.80 फीसदी गिरकर 19% पर आ गया।

Rail Vikas Nigam Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर रेल विकास निगम का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 27.3% गिरकर 287 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 1.2% गिरकर 4,855 करोड़ रुपये और EBITDA भी 9% गिरकर 271.5 करोड़ रुपये पर आ गया। मार्जिन भी इस दौरान 0.40 बीपीएस घटकर 5.6% पर आ गया।

Emami Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इमामी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 17.2% बढ़कर 211 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 3% बढ़कर 890.6 करोड़ रुपये, EBITDA भी 7.2% बढ़कर 250.5 करोड़ रुपये और मार्जिन 1.10 फीसदी बढ़कर 28.1% पर पहुंच गया।

Astral Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एस्ट्रल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 17.5% गिरकर 108.7 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 0.5% बढ़कर 1,370.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि EBITDA इस दौरान 4.5% गिरकर 210.1 करोड़ रुपये पर आ गया और मार्जिन भी इस दौरान 0.80 बीपीएस घटकर 15.3% पर आ गया।

VA Tech Wabag Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर वीकेटेक वाबाग का कंसालिडेटेड मुनाफा 17% बढ़कर 70.3 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 5.3% बढ़कर 700.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

ITD Cementation Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर आईटीडी सीमेंटेशन का कंसालिडेटेड मुनाफा 34.4% बढ़कर 72.2 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 23.6% बढ़कर 1,990.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Ircon International Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इरकॉन इंटरनेशनल का कंसालिडेटेड मुनाफा 17.9% गिरकर 206 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 19.3% फिसलकर 2,447.5 करोड़ रुपये पर आ गया।

Indian Metals & Ferro Alloys Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज का कंसालिडेटेड मुनाफा 40.1% उछलकर 125.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 0.1% फिसलकर 691.9 करोड़ रुपये पर आ गया।

Gujarat State Petronet Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर गुजरात स्टेट पेट्रोनेट का कंसालिडेटेड मुनाफा 38% गिरकर 281.7 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 6.4% फिसलकर 3,992.1 करोड़ रुपये पर आ गया।

Nelcast Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर नेलकास्ट का कंसालिडेटेड मुनाफा 41% गिरकर 9.8 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 7.8% फिसलकर 330.4 करोड़ रुपये पर आ गया।

Cochin Shipyard Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कोचीन शिपयार्ड का कंसालिडेटेड मुनाफा 4% बढ़कर 188.9 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 13% बढ़कर 1,143.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Aditya Birla Fashion & Retail Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल का कंसालिडेटेड घाटा 200.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 214.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू भी 13% बढ़कर 3,644 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Cummins India Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कमिन्स इंडिया का कंसालिडेटेड मुनाफा 36.5% बढ़कर 449.4 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 30.6% बढ़कर 2,508.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

GR Infraprojects Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स का कंसालिडेटेड मुनाफा 10.9% गिरकर 193.6 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 26% फिसलकर 1,394.3 करोड़ रुपये पर आ गया।

NHPC Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एनएचपीसी का कंसालिडेटेड मुनाफा 41.2% गिरकर 909 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 4.1% बढ़कर 3,051.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Steel Authority of India Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर सेल का कंसालिडेटेड मुनाफा 31.3% गिरकर 897.2 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 17% फिसलकर 24,675.2 करोड़ रुपये पर आ गया।

इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें

आईटी सर्विस कंपनी विप्रो ने एंटरप्राइजेज के लिए एआई से जुड़ी खोज में तेजी लाने के लिए Google जेमिनी एक्सपीरियंस जोन के लॉन्च का ऐलान किया है।

एम्बेसी आरईआईटी ने ऋत्विक भट्टाचार्जी को अपना अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है। ऋत्विक इससे पहले कंपनी में मुख्य निवेश अधिकारी के पद पर थे और वह इसकी लिस्टिंग के बाद से ही जुड़े हुए हैं और वह उस टीम के संस्थापक सदस्य थे जिसने 2019 में एम्बेसी REIT को लिस्ट करने में मदद की थी।

बल्क डील्स

टी रोवे प्राइस इंटरनेशनल डिस्कवरी फंड ने टीमलीज की 0.74% हिस्सेदारी 2,749.07 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर और 0.8% हिस्सेदारी 2,747.43 रुपये प्रति शेयर के औसत कीमत पर बेची। इस बिक्री में टी रोवे प्राइस इंटरनेशनल डिस्कवरी फंड को 71.14 करोड़ रुपये मिले।

इकोप्लास्ट के प्रमोटर कुणाल प्लास्टिक्स ने अपनी पूरी 1.21% होल्डिंग 520 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी।

ब्लॉक डील्स

दिग्गज निवेशक सिद्धार्थ योग ने डोडोना होल्डिंग्स से 6,445 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर ट्रेंट की 0.38% हिस्सेदारी 881.68 करोड़ रुपये में खरीद ली।

एक्स-डिविडेंड के साथ-साथ बोनस और स्प्लिट की एक्स-डेट वाले स्टॉक्स

आज कंप्यूटर ऐज मैनेजमेंट सर्विसेज, डाबर इंडिया, डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, पेट्रोनेट एलएनजी, आरईसी, टीसीआई एक्सप्रेस, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, भारत हाईवे इनविट और ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट आरईआईटी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं मोतीसन्स ज्वैलर्स और रोटो पम्प्स के स्प्लिट की एक्स-डेट है जबकि क्रॉप्स्टर एग्रो के बोनस और स्प्लिट की एक्स-डेट है।

आज आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल और ग्रेन्यूल्स इंडिया में F&O की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की हलचल के लिए यहां जुडे़ं

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%