SBI Q2 Results: दिग्गज सरकारी बैंक State Bank of India ने वित्तवर्ष- 2025 की दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक के नतीजे बढ़िया रहे हैं. बैंकिंग सेक्टर में अब तक के सबसे अच्छे नतीजे एसबीआई ने दिया है. कंपनी का मुनाफा तो बढ़ा ही है, इसकी असेट क्वॉलिटी भी सुधरी है. हालांकि, इसके बाद बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
एसबीआई का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 18,330 करोड़ रहा है, अनुमान 16,400 करोड़ का अनुमान रहा है. मुनाफा 14,330 करोड़ से बढ़कर 18,330 करोड़ पर रहा है.
SBI के नतीजों पर आंकड़े
-
- मुनाफा ~18,330 Cr (~16,400 Cr का अनुमान)
-
- मुनाफा ~14,330 Cr से बढ़कर ~18,330 Cr Cr (YoY)
-
- NII ~41,620 Cr (~41,600 Cr का अनुमान)
-
- NII ~39,500 Cr से बढ़कर ~41,620 Cr (YoY)
-
- ग्रॉस NPA 2.21% से घटकर 2.13% (QoQ)
-
- नेट NPA 0.57% से घटकर 0.53% (QoQ)
-
- प्रोविजन ~4518 Cr से घटकर ~3631 Cr (QoQ)
-
- प्रोविजन ~1815 Cr से बढ़कर ~3631 Cr (YoY)