सितंबर 2024 तिमाही में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3.75 पर्सेंट की गिरावट के साथ 7,729 करोड़ रुपये रहा। दरअसल, देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी ने प्रीमियम से होने वाली कमाई के मुकाबले ज्यादा बेनिफिट्स दिए हैं। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 8,030.28 करोड़ रुपये रहा था। संबंधित अवधि में ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) 1.72 पर्सेंट रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 1.95 पर्सेंट था।
मौजूदा फिस्कल ईयर की दूसरी तिमाही में कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम 1.52 लाख करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 1.2 लाख करोड़ रुपये था। बीते साल की इसी अवधि के मुकाबले इसमें 11.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1.07 लाख रुपये था। जून तिमाही में कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम 1.14 लाख करोड़ रुपये थी।
संबंधित अवधि में कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो 1.98 पर्सेंट रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 1.90 पर्सेंट था। कंपनी के शेयरों में 8 नवंबर को दबाव नजर आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी का शेयर 1.52 पर्सेंट की गिरावट के साथ 915.55 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई एनालिटिक्स (BSE Analytics) के पास उपलब्ध डेटा के मुताबिक, कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक 6.57 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।