Markets

Hot stocks: 4-6 हफ्तों में बंपर कमाई के लिए मितेश ठक्कर के सुझाए इन शेयरों पर लगाएं दांव, चमक सकती है किस्मत

Stock picks : बाजार के टेक्निकल्स पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ रहे टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठक्कर। मीतेश ने कहा कि बाजार में अभी थोड़ी गिरावट और बाकी है। निफ्टी ने लगभग अपना बॉटम बना लिया है। वहां से बाउंस बैक चल रहा है। इस तरह का बाउंस बैक अक्सर बहुत उथल-पुथल वाला होता है। अगर निफ्टी आगे 24150-24120 के स्तर को होल्ड करने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें फिर 24500 के स्तर देखनेको मिल सकता है। इसके बाद इसमें 24750-24800 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

एचडीएफसी बैंक और फेडलर बैंक में कमाई के मौके

बैंकों पर बात करते हुए मीतेश ने कहा कि निफ्टी बैंक रेंज बाउंड है। बैंक पैक में मीतेश को ट्रेडिंग के नजरिए से एचडीएफसी बैंक और फेडरल बैंक बहुत अच्छे लग रहे हैं। निफ्टी आईटी में मीतेश को एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और कोफोर्ज के चार्ट बहुत मजबूत दिख रहे हैं।

 

नवीन फ्लोरीन और मंगलौर केमिकल्स 4-6 हफ्तों में देखने के मिल सकती है बड़ी तेजी

मीतेश को ट्रेडिंग के नजरिए से केमिकल सेक्टर का स्टॉक नवीन फ्लोरीन काफी अच्छा लग रहा है। नवीन फ्लोरीन में मीतेश का पहला टारगेट 3600 रुपए का है। उसके बाद इसका अगला टारगेट 3800 रुपए का होगा। स्टॉक में 3450 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर धीरे-धीरे एक्युमुलेट करें। मंगलौर केमिकल्स पर भी मीतेश की दांव लगाने की सलाह है। इस स्टॉक का टारगेट 190-195 रुपए के आसपास दिख रहा है। इस स्टॉक में 150 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ एक्युमुलेशन की सलाह होगी। इसका टारगेट 4-6 हफ्तों में देखने को मिल सकता है। सरकारी बैंकों में मीतेश को बैंक ऑफ बड़ौदा सबसे ज्यादा पसंद है। हालांकि एसबीआई का चार्ट भी उन्हें पसंद है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top