Company

Ashok Leyland Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 34% बढ़ा, ₹2 प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड का ऐलान; शेयर 3% उछला

Ashok Leyland September Quarter Results: हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लेलैंड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई—सितंबर में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 34.64 प्रतिशत बढ़कर 766.55 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 569.31 करोड़ रुपये रहा था। अशोक लेलैंड ने 8 नवंबर को बयान में कहा, सितंबर 2024 तिमाही में उसकी कंसोलिडेटेड कुल आय बढ़कर 11,261.84 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 11,463.03 करोड़ रुपये थी।

अशोक लेलैंड का जुलाई-सितंबर तिमाही में EBITDA (Earnings before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization) 11.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,017 करोड़ रुपये रहा। सितंबर 2023 तिमाही में यह 11.2 प्रतिशत ग्रोथ के साथ 1,080 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा कि घरेलू मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में उसकी 31 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी है।

लगातार प्रॉफिटेबिलिटी पर बना हुआ है फोकस

अशोक लेलैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शेनू अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम निरंतर प्रॉफिटेबिलिटी पर ध्यान दे रहे हैं। हम अपने प्रोडक्ट्स को प्रीमियम बनाकर, लागत में कमी लाने के मौके भुनाकर और अपने कस्टमर सर्विस स्टैंडर्डस को बेहतर करके अपनी प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार ला रहे हैं। हमारा EBITDA मार्जिन तिमाही और सालाना दोनों ही बेसिस पर बेहतर हुआ है। यह लगातार 7वीं तिमाही है, जब कंपनी ने डबल डिजिट में EBITDA दर्ज किया है।’

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 19 नवंबर

अशोक लेलैंड के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 2 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की सिफारिश की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 नवंबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। कंपनी 7 दिसंबर 2024 को या उससे पहले इंटरिम डिविडेंड का भुगतान कर देगी। अशोक लेलैंड के शेयर में 8 नवंबर को 3 प्रतिशत तेजी है। शेयर बीएसई पर 222 रुपये पर है।

कंपनी की लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में सितंबर 2024 तिमाही में बिक्री 16,629 यूनिट रही, जो एक साल पहले 16,998 यूनिट थी। इस बीच ओवरसीज सेल्स 14 प्रतिशत बढ़कर 3,310 यूनिट हो गई। अशोक लेलैंड ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में टिपर, बस, ढुलाई और लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अपनी पेशकश का विस्तार किया है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top