197
BTST/STBT Calls: आज सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1% तक गिरे। सेंसेक्स 836 प्वाइंट गिरा तो निफ्टी 285 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव रहा। मेटल, फॉर्मा, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही। फार्मा, रियल्टी, ऑटो इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल 7 नवंबर को इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का BTST कॉल – Divis Lab
शिल्पा राउत ने कहा कि कल कमाई के लिए डिवीज लैब के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 5997 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 6130 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 5950 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल – Tata Consumer Products
मानस जायसवाल ने कहा कि कल कमाई के लिए टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 990 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 970 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 1010 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का BTST कॉल – SRF
प्रशांत सावंत ने कहा कि कल कमाई के लिए एसआरएफ के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 2372 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2340 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें 2435 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
Trader & Market Expert अमित सेठ का BTST कॉल – BEL
अमित सेठ ने कहा कि कल कमाई के लिए बीईएल के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 300 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 307-311 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 295 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)