Uncategorized

स्टेट बैंक का तगड़ा बढ़ा मुनाफा, तब भी क्यों घट गए शेयर के दाम?

मुंबई: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) का चालू वित्त वर्ष (2024-25) की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 19,782 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक ने 16,099 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

शुद्ध लाभ कितना?

एसबीआई ने शुक्रवार को तिमाही नतीजों की जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई-सितंबर की अवधि में एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ 18,331 करोड़ रुपये रहा। जो एक साल पहले की समान तिमाही में 14,330 करोड़ रुपये था। मतलब कि यह 28 फीसदी की बढ़ोतरी है। इसी साल अप्रैल से जून की तिमाही में यह 17,035 करोड़ रुपये रहा था।

कुल आमदनी भी बढ़ी

समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 1.29 लाख करोड़ रुपये हो गई। यह साल पहले इसी अवधि में 1.12 लाख करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक की ब्याज आय भी 12.32 फीसदी बढ़ कर 1.14 लाख करोड़ रुपये हो गई।

खर्च भी बढ़ रहा है

इस साल की दूसरी तिमाही में बैंक का कुल खर्च भी बढ़कर 99,847 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 92,752 करोड़ रुपये था। इस दौरान डूबे कर्ज के लिए बैंक का प्रावधान 1,814 करोड़ रुपये से करीब दोगुना होकर 3,631 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) अनुपात 30 सितंबर को 2.13 प्रतिशत रहा, जबकि जून में यह 2.21 प्रतिशत था। उल्लेखनीय है कि सी. एस. शेट्टी को इसी साल अगस्त में एसबीआई का चेयरमैन नियुक्त किया गया था।

शेयर की क्या रही चाल

एसबीआई का शेयर बीएसई में कल 859.25 रुपये पर बंद हुआ था। आज सुबह यह मामूली बढ़ कर 860 रुपये पर खुला। लेकिन बाजार में आज बिकवाली की धारणा थी। इसलिए इसके शेयर भी गिरने लगे। कारोबार के दौरान एसबीआई का शेयर नीचे में 834.30 रुपये और ऊंचे में 863.65 रुपये तक गया। कारोबार की समाप्ति पर इसके शेयर 843.25 रुपये पर बंद हुए जो कि कल के मुकाबले 1.86 फीसदी की गिरावट है। इस दिन बीएसई सेंसेक्स 55.47 अंक गिर कर बंद हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top