Markets

बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन

आज इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 8 नवंबर को बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद भारतीय सूचकांक में कमजोरी नजर आई। सेंसेक्स 231.68 अंक या 0.29 प्रतिशत नीचे 79,310.11 पर खुला। निफ्टी 79.10 अंक या 0.33 प्रतिशत नीचे 24,120.20 पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1250 शेयर बढ़े। जबकि 1148 शेयर गिरे और 111 शेयर ऐसे रहे जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर इन्फोसिस, अपोलो हॉस्पिटल्स, टेक महिंद्रा, विप्रो, हिंडाल्को प्रमुख गेनर्स रहे। जबकि बीपीसीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लूजर्स रहे। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज पर बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक – CONCOR

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें कंटेनर कॉर्पोरेशन का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 836 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 820 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 848 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।

 

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक – Tata Motors

मानस जायसवाल ने आज के लिए टाटा ग्रुप के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 806 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 780 रुपये का लक्ष्य देखने मिलेगा। इसमें 821 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की भी सलाह उन्होंने दी।

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का आज का इंट्राडे स्टॉक – Alkem Lab

प्रशांत सावंत ने बाजार खुलते ही एल्केम लैब के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज चढ़कर 5900-5925 रुपये तक जा सकता है। इसमें 5337 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 5720 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

मार्केट एक्सपर्ट पार्थिव शाह का आज का इंट्राडे स्टॉक – Samhi Hotels

पार्थिव शाह ने आज के लिए होटल सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि साम्ही का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 190 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का आज का इंट्राडे स्टॉक – Apollo Tyres

शिल्पा राउत ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में क्रॉम्प्टन पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज मंदी नजर सकती है। इसमें 380 के स्ट्राइक वाली पुट 10.10 रुपये के स्तर पर खरीदनी चाहिए। ये पुट 18-21 रुपये के लेवल तक चढ़ सकती है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड लिहाज से इसमें 5 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक – Vedanta

आशीष बहेती ने आज कमाई के लिए वेदांता के स्टॉक में खरीदारी करवाई। उन्होंने कहा कि इसमें 463 रुपये के आस-पास खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 455 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाकर ट्रेड लेने पर इसमें 470-477 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top