Tata Steel Q2: टाटा स्टील ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में मजबूत वापसी की है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने ₹758 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को ₹6511 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे। इस बीच, टाटा स्टील के शेयरों में आज 6 नवंबर को 0.85 फीसदी की तेजी आई और यह स्टॉक BSE पर 153.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.91 लाख करोड़ रुपये है।
Tata Steel के रेवेन्यू में गिरावट
नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी के बावजूद टाटा स्टील का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में घट गया है। कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 3 फीसदी घटकर 53905 करोड़ रुपये रह गया। टाटा स्टील का सितंबर तिमाही का मुनाफा सीएनबीसी-टीवी18 के 210 करोड़ रुपये के अनुमान से काफी अधिक है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू ₹53425 करोड़ के अनुमान से थोड़ा अधिक है।
इंडियन स्टील इंडस्ट्री मुख्य रूप से चीन से सस्ते आयात के कारण सुस्त प्राइसिंग से जूझ रहा है। इसके साथ ही आम चुनाव के बाद की अवधि में इन्फ्रॉस्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में मंदी के कारण भी डिमांड में कमी आई है।
टाटा स्टील के EBITDA में सितंबर तिमाही में जोरदार बढ़ोतरी देखी गई, जो ₹6141.2 करोड़ पर पहुंच गई। यह पिछले साल के ₹4267 करोड़ से 44% अधिक है और ₹4976 करोड़ के पोल अनुमान से काफी अधिक है। इसके EBITDA मार्जिन में भी सुधार हुआ, जो 11.4% पर पहुंच गया। यह पिछले साल की समान अवधि में 7.7 फीसदी से और 9.3 फीसदी के अनुमान से अधिक है।