Uncategorized

Share Markets Today: कल की तेजी के बाद Gift Nifty 120 अंक नीचे, ट्रंप की जीत के बाद कैसे हैं ग्लोबल ट्रिगर्स? | Zee Business

 

Share Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में कल की जबरदस्त रिकवरी के बाद आज गुरुवार (7 नवंबर) को बाजार की चाल पर खास नजर रहेगी. आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर कल अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी दिखी दी थी. हालांकि, आज Gift Nifty में बड़ा उतार-चढ़ाव दिखा दिया. इंडेक्स 120 पॉइंट तक गिरकर 24,477 के स्तर के आसपास चल रहा था. अमेरिकी वायदा बाजारों में सुस्ती दिखी.

अमेरिका से अपडेट ये रहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस की रेस जीत ली है. 295 इलेक्टोरल वोटों के बहुमत के साथ अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे. ट्रंप की धुंआधार जीत से तूफानी तेजी के साथ अमेरिकी बाजार लाइफ हाई पर पहुंचे. जोरदार इलेक्शन रैली में डाओ ने लगाई 1500 अंकों की छलांग तो नैस्डैक भी 550 अंक उछलकर पहली बार 19000 पर पहुंचा.

आज देर रात ब्याज दरों पर आने वाले फेड के फैसले से पहले डाओ फ्यूचर्स सपाट था. निक्केई करीब 400 अंक कमजोर रहा. डॉलर में उछाल से सोना 80 डॉलर गिरकर 2670 डॉलर के पास तो चांदी 5% टूट गई थी. घरेलू बाजार में सोना 1800 रुपए लुढ़का तो चांदी में 3700 रुपए की भारी गिरावट आई थी. कच्चा तेल 75 डॉलर के पास सपाट था.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top