Shakti Pumps Stock Price: पानी के पंप और मोटर बनाने वाली कंपनी शक्ति पंप्स के शेयरों में 7 नवंबर को 5 प्रतिशत की तेजी आई और अपर सर्किट लगा। एक दिन पहले कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि उसे PM‐KUSUM स्कीम के कंपोनेंट बी के तहत हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट (HAREDA) से 3,174 पंप्स के लिए वर्क ऑर्डर मिला है। जीएसटी के साथ यह ऑर्डर 116.36 करोड़ रुपये का है। इस डेवलपमेंट के बाद 7 नवंबर को शेयरों में खरीद बढ़ी।
Shakti Pumps का शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 4684.95 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत चढ़ा और 4823.80 रुपये के हाई पर अपर सर्किट लग गया। शेयर इसी भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 9,664.53 करोड़ रुपये हो गया है। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत 368 प्रतिशत चढ़ी है। 6 महीनों में शेयर पैसे डबल कर चुका है, वहीं एक सप्ताह में कीमत 7 प्रतिशत से ज्यादा उछली है।
120 दिन है ऑर्डर का टाइम पीरियड
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, शक्ति पंप्स को मिला नया वर्क ऑर्डर सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम्स की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग के लिए है। इसे 120 दिनों के अंदर पूरा किया जाना है। शक्ति पंप्स में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स सालाना आधार पर 315 प्रतिशत बढ़कर 634.59 करोड़ रुपये हो गई। इस बीच शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 1,630 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 101.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2024 के आखिर तक शक्ति पंप्स की ऑर्डर बुक 1,800 करोड़ रुपये की थी।
शक्ति पंप्स के चेयरमैन दिनेश पाटीदार का कहना है कि हमारी उपलब्धियां घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों क्षेत्रों में ऑर्डर्स के तेजी से एग्जीक्यूशन का सीधा नतीजा हैं। प्रॉफिटेबिलिटी मार्जिन में भी बड़ी वृद्धि देखी गई।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।