Sensex-Nifty Closes Red: आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों की पिटाई का कहर ओवरऑल मार्केट पर दिखा। डोनाल्ड ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति बनने की खुशी में एक कारोबारी दिन पहले यानी 6 नवंबर को मार्केट ने जो छलांग लगाई थी, आज अधिकतर तेजी गायब हो गई। ट्रंप के जीत की खुशी में एक कारोबारी दिन पहले घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 एक-एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए थे और आज दोनों ही एक-एक फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुए हैं। पीएसयू बैंक को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स रेड जोन में हैं और पीएसयू बैंक का भी निफ्टी इंडेक्स फ्लैट ही बंद हुआ है। ओवरऑल बात करें तो इस हाहाकारी मार्केट में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों की दौलत 4.13 लाख करोड़ रुपये घट गई है यानी निवेशकों की दौलत 4.13 लाख करोड़ रुपये डूब गई।
अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 836.34 प्वाइंट्स यानी 1.04 फीसदी की फिसलन के साथ 79,541.79 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 284.70 प्वाइंट्स यानी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 24,199.35 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स का सिर्फ दो शेयर ही आज ग्रीन जोन में बंद हुआ तो निफ्टी 50 के 46 शेयरों में गिरावट रही।
निवेशकों की दौलत में 4.13 लाख करोड़ रुपये की गिरावट
एक कारोबारी दिन पहले यानी 6 नवंबर 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,52,58,633.53 करोड़ रुपये था। आज यानी 7 नवंबर 2024 को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने पर यह 4,48,45,460.30 करोड़ रुपये पर आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 4,13,173.23 करोड़ रुपये घट गई है।
Sensex के सिर्फ दो शेयर ग्रीन जोन में
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें दो- एसबीआई और टीसीएस ही ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ सबसे अधिक गिरावट टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील में रही। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-
248 शेयर एक साल के हाई पर
बीएसई पर आज 4053 शेयरों की ट्रेडिंग हुई। इसमें 1821 शेयर मजबूत हुए तो 2134 में गिरावट रही जबकि 98 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके अलावा 248 शेयर एक साल के हाई और 15 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 8 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 1 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।