निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 990 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के IPO का कुल साइज 2,200 करोड़ रुपये है। कंपनी का IPO 7 नवंबर को लॉन्च होगा और 11 नवंबर को बंद हो जाएगा। IPO में 800 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी शेयर लॉन्च किया जाएगा, जबकि ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमोटर्स- बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स और प्राइवेट इक्विटी फंड फेटल टोन (Fettle Tone) 1,400 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे। इश्यू के बाद फेटल टोन कंपनी का पब्लिक शेयरहोल्डर होगा।
हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स को 74 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 13,37,83,783 इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है। जिन ग्लोबल इनवेस्टर्स ने एंकर बुक में हिस्सा लिया है, उनमें मॉर्गन स्टैनली, फिडेलिटी, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, टेम्पलटन इमर्जिंग मार्केट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट, फर्स्ट सेंटियर इनवेस्टर्स इंटरनेशनल और द स्कॉटिश ओरियंटल स्मॉलर कंपनीज शामिल हैं।
निप्पॉन लाइफ इंडिया, एक्सिस म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, DSP इंडिया, मोतीलाल ओसवाल AMC और यूनियन स्मॉलल कैप फंड समेत कई घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने भी एंकर बुक के जरिये निवा बूपा में निवेश किया है। इंश्योरेंस कंपनी ने बताया, ‘एंकर इनवेस्टर्स को कुल 13.37 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर आवंटित किए गए, जिनमें से 3.71 करोड़ शेयर 8 स्कीम्स के जरिये 6 घरेलू म्यूचुअल फंडों को आवंटित किए गए।’
गुरुग्राम की इस कंपनी ने अपने IPO के लिए 70-74 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी IPO से हासिल रकम का इस्तेमाल मुख्य तौर पर कंपनी के लिए पूंजी बढ़ाने में करेगी। निवा बूपा भारत की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ रही हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी है।