Markets

MSCI स्टैंडर्ड इंडेक्स के फैसले के बाद Adani Energy के शेयरों में 9% से ज्यादा की गिरावट

Adani Energy Solutions shares: अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 7 नवंबर को कारोबार के दौरान 9 पर्सेंट से भी ज्यादा लुढ़क गया। दरअसल, MSCI ने नवंबर की समीक्षा में इस स्टॉक को अपने स्टैंडर्ड इंडेक्स में नहीं जोड़ा है। बीएसई, वोल्टास, अलकेम लैबोरेटरीज, कल्याण ज्वैलर्स और ओबेरॉय रियल्टी जैसे शेयर अब MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स का हिस्सा होंगे।

बहरहाल, अदाणी एनर्जी के स्टॉक को इंडेक्स में शामिल करने की उम्मीदें काफी ज्यादा थीं, लेकिन स्टॉक ऐसा करने में नाकाम रही। MSCI ने इस स्टॉक पर विचार नहीं करने की वजह के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में दोपहर 12 बजकर 17 मिनट पर कंपनी का शेयर 8.38 पर्सेंट की गिरावट के साथ 986.15 रुपये पर कारोबार कर रहा था। अदाणी ग्रुप की इस फर्म के स्टॉक का मार्केट कैपिटल 1.18 लाख करोड़ रुपये है।

इंडेक्स में शेयरों का फेरबदल 25 नवंबर को होगा। नुवामा ऑल्टरनेटिव एंड क्वांटिटिव रिसर्च के मुताबिक, भारत में FII पैसिव फ्लो के तहत 2.5 अरब डॉलर के नेट इनफ्लो का अनुमान है। MSCI स्टैंडर्ड इंडेक्स में 5 नए स्टॉक को शामिल किया जाएगा, जबकि कोई भी मौजूदा स्टॉक इससे बाहर नहीं होगा। जिन 5 नए स्टॉक को इसमें शामिल किया जाएगा, उनमें सबसे ज्यादा इनफ्लो (तकरीबन 30 करोड़ डॉलर) वोल्टास में देखने को मिल सकता है, जबकि बीएसई के शेयरों में 26 करोड़ डॉलर का इनफ्लो होने का अनुमान है।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का पुराना नाम अदाणी ट्रांसमिशन था। सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 172 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 773.4 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 284.1 करोड़ रुपये रहा। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस देश की सबसे बड़ी प्राइवेट ट्रांसमिशन कंपनियों में से एक है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top