Chambal Fertilisers Q2 Results: चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (CFCL) ने बुधवार 6 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 40.8 फीसदी बढ़कर 536.4 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 381 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में इस दौरान गिरावट आई और यह 19.3 फीसदी घटकर 4,346.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,385.5 करोड़ रुपये रहा था।
ऑपरेटिंग मोर्चे पर, कंपनी का EBITDA 28.5 फीसदी बढ़कर 790.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 615 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका EBITDA मार्जिन इस दौरान बढ़कर 18.2 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 11.4 फीसदी था।
तिमाही नतीजों के साथ ही कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया। कंपनी ने बताया शेयरधारकों को हर शेयर पर 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड जारी किया जाएगा। डिविडेंड की राशि का भुगतान 5 दिसंबर तक किया जाएगा।
चंबल फर्टिलाइजर्स ने बुधवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद अपने नतीजे जारी किए। नतीजों से पहले कंपनी के शेयर एनएसई पर 3.88 फीसदी की तेजी के साथ 502.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 32.29 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 73.20 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है।