बर्जर पेंट्स के दूसरी तिमाही के नतीजें अच्छे नहीं हैं। कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर सिर्फ 0.3 फीसदी रही। इसकी वजह मानसून का बारिश बताई जा रही है। इसके अलावा ऑटो और इंडस्ट्रियल सेगमेंट्स में फ्लैट ग्रोथ का असर भी कंपनी के प्रदर्शन पर पड़ा। हालांकि, सितंबर तिमाही में ग्रॉस मार्जिन साल दर साल आधार पर 60 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा। लेकिन, ऑपरेटिंग मार्जिन में 150 बेसिस प्वाइंट्स की कमी आई। इसकी वजह एटवर्टाइजिंग और ब्रांड बिल्डिंग पर ज्यादा खर्च है। इसके अलावा एंप्लॉयीज पर भी कंपनी का खर्च बढ़ा है।
सेल्स पर मानसून की बारिश का असर
डेकोरेटिव बिजनेस में साल दर साल आधार पर वॉल्यूम ग्रोथ सिर्फ 3.6 फीसदी रही। इसकी वजह मानसून सीजन और कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है। सितंबर के अंत में सेल्स में तेजी देखने को मिली। लग्जरी प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन कई तिमाही तक कमजोर रहने के बाद दूसरी तिमाही में प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट के प्रदर्शन में इम्प्रूवमेंट दिखा। कंपनी के मैनेजमेंट ने दूसरी छमाही में वॉल्यूम में डबल डिजिट ग्रोथ का अनुमान जताया है। कंपनी ने दूसरी तिमाही में प्रोडक्ट्स की कीमतें भी बढ़ाई है।
कंस्ट्रक्शन केमिकल बिजनेस का अच्छा प्रदर्शन
कंस्ट्रक्शन केमिकल्स और वाटरप्रूफिंग सेगमेंट का प्रदर्शन दूसरी तिमाही में अच्छा रहा। वुड कोटिंग का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। दूसरी तिमाही में ग्रामीण इलाकों में प्रदर्शन अच्छा रहा। कंपनी शहरी इलाकों में विस्तार पर फोकस कर रही है। अभी इन इलाकों में कंपनी की मौजूदगी कम है। इसके लिए कंपनी ने ऑन-ग्राउंड सेल्स और मैनेजमेंट टीम बनाई है। कंपनी ने अगले 2-3 साल में शहरी इलाकों में अपनी बाजार हिस्सेदारी 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने का प्लान बनाया है।
क्या आपको निवेश करना चाहिए?
बर्जर ने दूसरी तिमाही में 2,200 रिटेल टच प्वाइंट्स और 2,000 से ज्यादा टिनटिंग मशीन लगाई है। इस साल के अंत तक कंपनी 8,000 टिनटिंग मशीने लगाना चाहती है। यह आने वाले सालों में नए डीलर बनाने की कंपनी की व्यापक स्ट्रेटेजी का हिस्सा है। डेकोरेटिव सेगमेंट के दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। सरकार के पूंजीगत खर्च बढ़ाने पर कंपनी के इंडस्ट्रियल बिजनेस को फायदा होगा। अभी FY26 की अनुमानित अर्निंग्स के 45 गुना पर कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग हो रही है। मार्केट में प्रतियोगिता को देखते हुए यह वैल्यूएशन ज्यादा लगती है। इसलिए शेयरों के यहां से ऊपर जाने की सीमित संभावना लगती है। इसलिए इस स्टॉक में निवेश करने के लिए गिरावट का इंतजार करना ठीक रहेगा।