IPO

ACME Solar Holdings IPO Subscription: पहले दिन निवेशकों ने दिखाई सुस्ती, 39% भर सका इश्यू

ACME Solar Holdings IPO: रिन्यूएबल एनर्जी पावर प्रोड्यूसर ACME सोलर होल्डिंग्स के अईपीओ को निवेशकों का फीका रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहले दिन यह पब्लिक इश्यू महज 39 फीसदी सब्सक्राइब हो सका। इसे कुल 2.27 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 5.82 करोड़ शेयर हैं। कंपनी के लिए राहत की बात यह है कि रिटेल निवेशकों का कोटा पूरी तरह भर गया है। आईपीओ के लिए 275-289 रुपये प्रति शेयर का ऑफर प्राइस रखा है। इसमें 8 नवंबर तक निवेश किया जा सकेगा।

ACME Solar Holdings IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) – 0.15 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) – 0.32 गुना

रिटेल इनवेस्टर्स – 1.19 गुना

एम्प्लॉई रिजर्व – 0.60 गुना

टोटल – 0.39 गुना

(BSE, 06 Nov 2024 | 05:00:00 PM)

ACME Solar Holdings IPO के बारे में

ACME सोलर होल्डिंग्स का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 2900 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ के तहत 2395 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 505 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS के जरिए होगी।

कंपनी के एकमात्र प्रमोटर और शेयरहोल्डर ACME क्लीनटेक सॉल्यूशंस OFS में सेलर होगा। कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 10 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित किए हैं। नेट ऑफर का 75 फीसदी हिस्सा QIB के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 5 नवंबर को खुलेगा।

ACME सोलर होल्डिंग्स आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 11 नवंबर तक होने की उम्मीद है। इक्विटी शेयर 12 नवंबर तक पात्र निवेशकों के डीमैट अकाउंट्स में जमा कर दिए जाएंगे। निवेशक 13 नवंबर से बीएसई और एनएसई पर एसीएमई सोलर शेयरों में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।

ACME Solar Holdings का कारोबार

2015 में स्थापित ACME सोलर होल्डिंग्स का मुकाबला एकमात्र लिस्टेड पियर अदानी ग्रीन एनर्जी के साथ है। कंपनी भारत में सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी इंडिपेंडेंट पॉवर प्रोड्यूसर (IPP) में से एक है। वास्तव में, ACME ग्रुप भारत में सोलर IPP बिजनेस में शुरुआती कंपनियों में से एक रहा है।

ग्रुप ने स्थापना के बाद से 2719MW (3668MWp) सोलर पावर प्रोजेक्ट्स का विकास किया है। इसकी ऑपरेशनल प्रोजेक्ट कैपिसिटी 1340MW (1,826MWp) सोलर पावर प्रोजेक्ट्स की है, जबकि अंडर कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्टेड प्रोजेक्ट कैपिसिटी 3250 मेगावाट है, और अंडर कंस्ट्रक्शन अवॉर्डेड प्रोजेक्ट कैपिसिटी 1730 मेगावाट है।

ACME Solar Holdings का फाइनेंशियल

ACME सोलर ने वित्त वर्ष 2024 में 697.8 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष 3.17 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसी अवधि के दौरान रेवेन्यू 1295 करोड़ रुपये की तुलना में केवल 1.9 फीसदी बढ़कर 1319.3 करोड़ रुपये हो गया।

जून 2024 को समाप्त पहली तिमाही में भी इसने 82.3 करोड़ रुपये की तुलना में 98.3 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 1.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। कंपनी के राजस्व में सालाना 16.1 फीसदी की गिरावट आई और यह 309.6 करोड़ रुपये रहा।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top