Markets

सिर्फ 2 दिन में 4% से ज्यादा रिटर्न कमाया, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 8 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते है Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत, कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले और पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर प्रशांत सावंत के सुझाये स्टॉक्स ने 1.2% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमोल अठावले के सुझाये स्टॉक्स ने 4.6% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर हरीष जुजारे के सुझाये स्टॉक्स ने 2.5% का निगेटिव रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का कमाईवाला शेयरः BUY Zomato

 

प्रशांत सावंत ने इस स्टॉक में 250 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 285 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 235 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY SBI Life

अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 1614 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1585 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1680 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे का कमाईवाला स्टॉकः BUY BSE Ltd

हरीश जुजारे ने इसमें 4745 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 4990 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 4370 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का कमाईवाला शेयरः BUY Sobha

प्रशांत सावंत ने इस स्टॉक में 1683 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1880 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 1610 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Tata Motors

अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 834 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 825 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 875 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Godrej Prदperties

हरीश जुजारे ने इसमें 2879 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 3200 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 2780 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Samvardhan Motherson

अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 187 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 185 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 196 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Godfrey Philip

हरीश जुजारे ने इसमें 6980 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 7500 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 6400 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top