नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं। बुधवार को शुरुआती नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप को बढ़त दिखाई दे रही है। वहीं उनकी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस अभी काफी पीछे हैं। अमेरिका में ट्रंप एक बार फिर से वापसी को देखते हुए शेयर बाजार भी खुश हो गया। दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स में जहां 600 अंकों तक की बढ़त आ गई तो वहीं एशियाई बाजार भी झूम उठे।बुधवार दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंक उछलकर फिर से 80 हजार के पार आ गया। वहीं निफ्टी भी 200 अंकों से ज्यादा बढ़कर 24400 के पार हो गया। दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स में 740 अंकों की बढ़त आ गई थी। इस बढ़त के साथ सेंसेक्स 80216 अंक पर आ गया था। वहीं निफ्टी 224 अंकों की बढ़त के साथ 24437 पर था।
बढ़त के साथ खुला बाजार
बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 79,771.82 अंक पर खुला जबकि यह कल 79,476.63 अंक पर बंद हुआ था।
वहीं निफ्टी भी 24,308.75 अंक पर खुला। कल यानी मंगलवार को यह 24,213.30 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में आई तेजी
शुरुआत में कई शेयरों में तेजी देखी गई। सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, मारुति, सन फार्मा और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स रहे।
वहीं, टाइटन, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और एसबीआई टॉप लूजर्स रहे।
जिनमें सबसे ज्यादा तेजी देखी गई उनमें आदिनाथ एक्जिम, टैनवाला केम, एआई चैंपडनी, एमेसर बायोटेक, ओमांश एंटरप्राइजेज, किरण व्यापार, हिंदुस्तान हार्डी, जेनबर्कट फार्मा आदि रहे।
एशियाई मार्केट में भी बढ़त
अमेरिका में फिर से ट्रंप की आहट से न केवल भारतीय शेयर मार्केट को पंख लगे बल्कि एशियाई बाजार भी झूम उठे। चीन, जापान, ताइवान, पाकिस्तान आदि देशों की शेयर मार्केट में भी बढ़त देखी गई। हालांकि चीन के शेयर मार्केट में बहुत ज्यादा बढ़त नहीं आई। शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में एक फीसदी भी बढ़त नहीं देखी गई।