Markets

गिरते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई

दो दिन की तेजी बाद बाजार में तेज मुनाफावसूली दिखी। सेंसेक्स 800 प्वाइंट टूटा। निफ्टी ने भी 24200 का स्तर तोड़ा। बैंक शेयरों में भी कमजोरी गहराती हुई दिखी। हालांकि मिडकैप-स्मॉलकैप गिरावट से बचने में कामयाब रहे। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में आशीष बहेती ने गुजरात गैस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिवांगी सरडा ने टाइटन पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए ओबेरॉय रियल्टी पर दांव लगाया। जबकि सनी अग्रवाल ने एसजेएस एंटरप्राइजेज पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Gujarat Gas

NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने Gujarat Gas स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 560 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 12.50 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 15 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 6 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Titan

 

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने Titan पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Titan में 3177 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 3030 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 3230 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Oberoi Realty

Trader & Market Expert अमित सेठ ने Oberoi Realty पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Oberoi Realty में 2069 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 2120-2150 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2040 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः SJS Enterprises

SBI Securities के सनी अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से SJS Enterprises का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि SJS Enterprises के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1236 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top