Markets

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- आज निफ्टी में शामिल टाटा स्टील, पावरग्रिड और अपोलो हॉस्पिटल के नतीजे आएंगे। दूसरी तिमाही में टाटा स्टील का घाटा कम हो सकता है। मार्जिन में भी सुधार दिख सकता है। वहीं गुजरात गैस और JSPL समेत वायदा की 4 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा। लिहाजा इन कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए DR REDDYS LABORATORIES और Glenmark Pharma सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

अच्छे विदेशी संकेतों के मद्देनजर शेयर में तेजी की उम्मीद है। बाजार की अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों पर नजर बनी है

 

अच्छे विदेशी संकेतों के मद्देनजर शेयर में तेजी की उम्मीद है। बाजार की अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों पर नजर बनी है

3) DR REDDY’S LABORATORIES (RED)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 1,482 करोड़ रुपये से घटकर 1,342 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 6,880 करोड़ रुपये से बढ़कर 8.016.2 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 1,985.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,054.5 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 29% से घटकर 25.6% रही

कंपनी के बोर्ड से 79738 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी। 3 सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट में निवेश किया जायेगा। नबीनगर प्रोजेक्ट पर 29,948 करोड़ रुपये निवेश होगा। नबीनगर में 800 MW के 3 यूनिट लगाई जाएगी। गाडरवारा प्रोजेक्ट पर 20,446 करोड़ रुपये निवेश होगा। गाडरवारा में 800 MW के 2 यूनिट लगाई जाएगी। तेलंगाना पावर प्रोजेक्ट पर 29,345 करोड़ रुपये निवेश होगा। तेलंगाना में 800 MW के 3 यूनिट लगाई जाएगी

5) MANKIND PHARMA (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 501 करोड़ रुपये से बढ़कर 653.5 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 2,708.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,076.5 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 682.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 850 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 25.2% से बढ़कर 27.6% रही

L&T मेट्रो रेल हैदराबाद ने कंपनी और Billeasy के साथ करार किया। RCS बेस्ड टिकटिंग सिस्टम, गूगल वॉलेट सर्विस के लिए करार किया गया है।

सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 242 करोड़ रुपये से घटकर 135 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 3898 करोड़ रुपये से घटकर 3622 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 589 करोड़ रुपये से घटकर 421 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 15.11% से घटकर 11.62% रहा

8) CHEMPLAST SANMAR (RED)

Q2 में आय 350 करोड़ रुपये से बढ़कर 516 करोड़ रुपये रही। Q2 में 14 करोड़ रुपये के मुनाफे के बदले 8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ

9) TRIVENI ENGINEERING (RED)

सालाना आधार पर Q2 में 29.1 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 19.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। Q2 में आय 1,617 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,748.3 करोड़ रुपये रही

आज नॉन-रिटेल के लिए कंपनी का OFS आयेगा। OFS के जरिए सरकार 2.5% हिस्सा बेचेगी। इसका बेस साइज 1.25% है। ग्रीन शू ऑप्शन 1.25% है। OFS का फ्लोर प्राइस 505 रुपये/शेयर तय किया है। मौजूदा भाव से 10% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस रखी गई है। कल रिटेल निवेशकों के लिए OFS खुलेगा। सितंबर तक सरकार का कंपनी में 29.54% हिस्सा है

वीरेंद्र कुमार की टीम

1) Bank of Baroda (GREEN)

निफ्टी बैंक में जोरदार ब्रेकआउट दिखा। PSU बैंकों में तेजी नजर आई। शेयर में 255 के स्तर के ऊपर मजबूत ब्रेकआउट की उम्मीद है

ब्रेंट का भाव $75 के ऊपर कायम है। शेयर ने 200WEMA को भी तोड़ा। इसमें अगला सपोर्ट 500 रुपये पर संभव है

3) Chambal Fertilizer (GREEN)

पिछले हफ्ते से शेयर में पुलबैक जारी है। शेयर 20/100DEMA के स्तरों तक दोबारा पहुंचा। ये 491 रुपये के पार निकला तो 500 रुपये तक पहुंच सकता है

4) Glenmark Pharma (GREEN)

शेयर सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ। शेयर ने 1670/1710 पर मजबूत बेस बनाया। अगला सप्लाई जोन 1766/1770 रुपये पर संभव है

प्राइवेट बैंकों में अच्छी तेजी देखने को मिली। 100DEMA से मजबूत रिवर्सल नजर आया। इसमें 1765 नया ब्रेकआउट जोन हो सकता है

6) Kotak Mahindra Bank (GREEN)

कल स्ट्रिंग कैंडल रिवर्सल, 10DEMA, 1740/1700 को टेस्ट किया गया। इसमें अगले सप्लाई जोन 1782 पर मजबूत वृद्धि देखी गई है

7) National Aluminum (GREEN)

मेटल शेयरों में मजबूती जारी है। शेयर रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ। शेयर में 230 के ऊपर नया ब्रेकआउट संभव है। शेयर में 230 के स्तर पर शॉर्ट कवरिंग भी संभव है

मोमेंटम जारी है। कल 10/100DEMA का टेस्ट किया। अगला आपूर्ति जोन 6710, 6700 कॉल दिख रहा है

9) Ultratech Cement (GREEN)

शेयर कंसोलिडेशन जोन के चरम पर बंद हुआ। इसका 11470/530 को पार करना अहम होगा

पूरे केमिकल स्पेस में कल शॉर्ट-कवरिंग देखी गई। इसमें 200DEMA से पुलबैक देखा गया। अगर 2700 से ऊपर बना रहता है तो 2760 की ओर स्विंग संभव है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%